+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

जनकल्याण शिविर:स्वास्थ्य मंत्री, सांसद और विधायक कल जनकल्याण शिविर में मढ़ई अाएंगे

https://www.bhaskar.com/ | 16-Nov-2020
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह 17 नवंबर को जिले के बामनौद, देहगांव, गढ़ी तथा गैरतगंज में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इसके साथ ही मड़ई में जनकल्याण शिविर में सम्मिलित होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी, सांसद भ ...

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, सिलवानी विधायक एवं पूर्व मंत्री रामपाल सिंह 17 नवंबर को जिले के बामनौद, देहगांव, गढ़ी तथा गैरतगंज में स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

t

इसके साथ ही मड़ई में जनकल्याण शिविर में सम्मिलित होंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी, सांसद भार्गव, विधायक एवं पूर्व मंत्री सिंह 17 नवंबर को सुबह 10.30 बजे बामनौद, 11.30 बजे देवनगर, दोपहर 12.30 बजे गढ़ी पहुचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.10 बजे गैरतगंज, 3.30 बजे सिलवानी तहसील के प्रतापगढ़ पहुचेंगे और मढई में रखे गए जनकल्याण शिविर में सम्मिलित होंगे।