गणेश घाट पर हुआ हादसा, क्षमता के विपरीत दो दर्जन से ज्यादा थे ऑटो में सवार
भोपाल-सागर मुख्य मार्ग पर गणेश घाटी पर मंगलवार देर शाम मजदूरों से भरा ओवरलोड ऑटो पलटने से 12 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर हाेने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। सवारी ले जा रहे लोडिंग ऑटो में क्षमता के विपरीत 20 से ज्यादा लोग सवार थे। मंगलवार शाम साढ़े पांच बजे गणेश घाटी पर लोडिंग ऑटो क्षेत्र के बेलना गांव से मजदूरों को बैठाकर मजदूरी के लिए बकतरा ले जा रहा था। इस ऑटो में क्षमता के विपरीत लगभग 20 से ज्यादा लोग सवार थे। गणेश घाटी पर अनियंत्रित होकर यह ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो में सवार लोग घायल हो गए। गंभीर घायलों में राज बाई 30 वर्ष, विनोद बाई 30 वर्ष, कोमल बाई 40 वर्ष, कमलेश 32 वर्ष, दुलारी 30 वर्ष एवं ऑटो चालक आयुष आचार्य 23 वर्ष सहित 12 से ज्यादा लोग शामिल है। उक्त ऑटो हतनापुर निवासी जसवंत कुशवाह का है जिसे किराए पर मजदूरों ने लिया था।
ठीक से ऑटाे नहीं चला रहा था ड्राइवर
आटो में सवार मजदूरों के बताए अनुसार ऑटो चालक ठीक से वाहन नही चला रहा था। वह तेज रफ्तार में ऑटो को नही संभाल पाया, जिसके कारण यह हादसा घटित हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। थाना प्रभारी डीडी आजाद एवं उपनिरीक्षक नेहा अहिरवार ने मौके पर पहुंचकर मजदूरों के बयान दर्ज किए।