+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग:खाद्य अमले ने सैंपल लिए तो विरोध में आए व्यापारी, पटवा से की शिकायत

https://www.bhaskar.com/ | 19-Nov-2020
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को शहर की मिठाई एवं किराना दुकानों में सैंपल लेने की कार्रवाई की। अधिक सैंपल लेने से व्यापारी भड़क गए और सैंपल नहीं देने के साथ अमले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा से भी की। इसके बाद अमले को बीच में ही कार्रवाई बंद करनी पड़ी। खाद्य संरक्षा अधिकारी सुष ...

खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग ने बुधवार को शहर की मिठाई एवं किराना दुकानों में सैंपल लेने की कार्रवाई की। अधिक सैंपल लेने से व्यापारी भड़क गए और सैंपल नहीं देने के साथ अमले की शिकायत क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र पटवा से भी की। इसके बाद अमले को बीच में ही कार्रवाई बंद करनी पड़ी। खाद्य संरक्षा अधिकारी सुषमा पथरोल ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ मंडीदीप में मिठाई और किराना दुकानों से सैंपल लेने आई थीं। इस दौरान उनके साथ चलित प्रयोगशाला भी थी। जहां उन्होंने विभिन्न दुकानों से कुल 88 सैंपल लिए हैं, जिनमें से मिठाइयों के 6 सैंपल प्राथमिक जांच में अमानक स्तर के निकले। इसके बाद जब वे मंगल बाजार स्थित शोभा किराना स्टोर पर पहुंची, यहां से उन्होंने हल्दी मसाला सहित अन्य सामग्रियों के 11 सैंपल लेने की बात कही तो व्यापारी शोभाराम जैन भड़क गए।

जिन दुकानों के सैंपल अमानक मिले उन्हें दिए जाएंगे नाेटिस
खाद्य संरक्षा अधिकारी सुषमा पथरोल ने बताया कि जिन मिठाई दुकानदारों के सैंपल अमानक मिले हैं, उन्हें धारा 32 के अंतर्गत नोटिस जारी किए जाएंगे। वही दुकानदार शोभाराम जैन का कहना है कि हमारी आपत्ति अधिक सैंपल लेने पर थी, अधिकारी अधिक सैंपल ले रहे थे, जिसकी कीमत करीब 5000 रुपए से अधिक है। हम गुणवत्ता वाली सामग्री बेचते हैं। फिर इतनी बड़ी संख्या में सैंपल देकर 5 हजार रुपए का नुकसान क्यों वहन करें।