+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

पश्चिमी विक्षोभ:बेगमगंज में रिमझिम बारिश, रायसेन में दिन भर छाए रहे बादल

https://www.bhaskar.com/ | 19-Nov-2020
पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जिले में मौसम में बदलाव आ गया है। बेगमगंज में बुधवार की शाम जहां रिमझिम बारिश हुई है तो वहीं रायसेन सहित अन्य तहसीलों में दिन भर बादल छाए रहे । आसमान पर बादल छाए रहने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 19 नवंबर से 21 नवंबर के बी ...

nesपश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते जिले में मौसम में बदलाव आ गया है। बेगमगंज में बुधवार की शाम जहां रिमझिम बारिश हुई है तो वहीं रायसेन सहित अन्य तहसीलों में दिन भर बादल छाए रहे । आसमान पर बादल छाए रहने से दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक 19 नवंबर से 21 नवंबर के बीच मावठा गिरने की संभावना है।

आगे क्या : 24 घंटे में बारिश की संभावना, तेज हवा चलेगी
मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि 24 घंटे में बारिश की संभावनाएं बन रही है, जिसका दौर तीन दिन तक बने रहने का अनुमान है। 10 से 15 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी। बुधवार को

दिन का तापमान 32.2 डिग्री और रात का तापमान 17.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। बेगमगंज में शाम को 10 मिनट बारिश हुई। यह मावठ फसलों के लिए फायदेमंद है।