एक दिन पहले 23 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद दूसरे दिन गुरुवार को 10 नए मरीज जिले में मिले हैं। इनमें से बरेली में 4, सांची में 3 और रायसेन शहरी क्षेत्र में भी 3 नए मरीज मिले हैं। इस तरह से जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2000 के पास यानी की 1995 पर पहुंच गई है। हालांकि इनमें से 1842 मरीज स्वस्थ्य होने के बाद वापस अपने घर लौट चुके हैं।
दिनाें दिन बढ़ रही मरीजाें की संख्या काे देखते हुए कलेक्टर ने भी स्थिति अाैर व्यवस्था की समीक्षा की है। इधर जिले में 116 एक्टिव केस हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है। इनके अलावा 37 लोगों की कोरोना संक्रमण से भोपाल के अस्पतालों में इलाज के दौरान हो चुकी है।
245 सैंपल हो चुके हैं रिजेक्ट
जिले में अभी तक कुल 41524 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें जिले के 1647 और जिले से बाहर 348 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई। इसी प्रकार 39285 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव है और 100 सैंपल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। इनके अतिरिक्त 245 सैंपल रिजेक्ट हो गए हैं।
कलेक्टर ने की कोविड 19 संक्रमण की स्थिति की समीक्षा
कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बैठक आयोजित कर जिले में कोविड- 19 संक्रमण की स्थिति, बचाव और नियंत्रण के लिए की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की। कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और बचाव के लिए कोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए दोनों सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।