सांची में प्रत्येक वर्ष नवंबर में रखे जाने वाले महाबोधि महोत्सव एवं सांची मेला कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार आयोजित नहीं किया जा रहा है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा जारी आदेश के तहत महाबोधि सोसायटी के प्रस्ताव के मुताबिक प्रतीकात्मक रूप से 29 नवंबर को एक दिवसीय कार्यक्रम रखा जाएगा । इसमें बौद्घ भिक्षु महामोदग्लायन और सारीपुत्र के अस्थि कलशों को सुबह 7.30 बजे एक प्रक्रिया के तहत निकाला जाएगा । सुबह 8.30 बजे पंचशील और सूत्र कार्यक्रम के साथ सुबह 10 बजे महापूजा का आयोजन होगा। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। प्रदेश के स्वास्थ्यमंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होेंगे । उनके अलावा एडीजीपी अनुराधा शंकर सिंह, कलेक्टर उमाशंकर भार्गव , यू तपस्वी थेरो सहित बौद्घ धर्मावलंबी महापूजा में मौजूद रहेंगे । चेत्यागिरी विहार के गर्भ गृह से एक तय प्रक्रिया के तहत अस्थि कलश निकाले जाएंगे । इसके लिए डबल लॉक दो चाबियों से खोले जाएंगे । इनमें से एक चाबी महाबोधि सोसायटी के पास और दूसरी चाबी कलेक्टर के पास होती है । सोसायटी और प्रशासन के प्रतिनिधि गर्भ गृह के हर दरवाजे के ताले खोलेंगे। इसके बाद लॉकर से अस्थि कलश निकाले जाकर उन्हें चैत्य गिरी विहार में लाकर उनकी पूजा की जाएगी ।