+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

दुकानें खोलीं तो होगी कार्रवाई:आज लॉकडाउन की तरह बंद रहेगा शहर का बाजार

www.bhasker.com | 01-Dec-2020
गंजबाजार में संकरी गलियों में खड़े रहते हैं सब्जियों और फलों के ठेले। शहर में आज अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा लॉकडाउन की तरह ही पूरा बाजार बंद रहेगा । उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी । कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 27 नवंबर को व्यापारियों के साथ बैठक कर इस तरह के निर्देश दे दि ...

गंजबाजार में संकरी गलियों में खड़े रहते हैं सब्जियों और फलों के ठेले।

newsशहर में आज अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा लॉकडाउन की तरह ही पूरा बाजार बंद रहेगा । उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई भी की जाएगी । कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 27 नवंबर को व्यापारियों के साथ बैठक कर इस तरह के निर्देश दे दिए है । गुमास्ता एक्ट के तहत शहर में मंगलवार को ही बाजार बंद रखा जाता हैं ,लेकिन कई दुकानदार इस नियम का पालन न करते हुए अपनी दुकानें खोल लेते हैं।

उनके देखकर दूसरे लोग भी दुकानें खोलना शुरु कर देते हैं । वहीं इन दिनों कोरोना संक्रमण को लेकर भी कुछ एहतियात बरती जा रही है । इसके चलते प्रशासन अब मंगलवार को शहर में दुकानों को बंद रखे जाने को लेकर सख्त हैं । इससे बिना लॉकडाउन के ही लॉकडाउन की तरह ही स्थिति रहेगी।

पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी और मेडिकल स्टोर्स खुले रहेंगेे
बाजार बंद के बावजूद लोगों को परेशानियां न हो, इसके लिए आवश्यक सेवाएं मिलती रहेंगी । इसमें पेट्रोल पंप, गैस एजेंसी, दवाईयों की दुकानें और स्वास्थ्य सुविधाएं चालू रहेंगी । पहले लगाए चुके लॉकडाउन के दौरान भी इन सेवाओं को छूट मिलती रही है । इस तरह की व्यवस्था जिले सभी नगरों में की गई है । जिस दिन भी गुमास्ता एक्ट की तहत बाजार बंद रहना है । उस दिन पूरे नगर की दुकानें बंद रखा जाना आवश्यक कर दिया गया है । 27 नवंबर को प्रशासन द्वारा शहर की सड़कों से सब्जी और फलों के हाथ ठेले हटाकर नई सब्जी मंडी में ले जाने के निर्देश दिए गए। लेकिन तीन दिनों में भी इन निर्देशों पर अमल शुरु नहीं हुआ है ।