विदिशा हाईवे पर देहरी गांव के पास दो कारे आमने सामने टकरा गई । दोनों ही कारों में गैस किट लगी हुई थी, जिससे एक कार में आग लग गई, यह तो गनीमत रही कि आग लगने से पहले ही कार में सवार लोग नीचे उतर गए थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंदौर से प्रमोद नामदेव अपने परिवार के साथ दमोह जा रहे थे । भोपाल- विदिशा हाईवे पर देहरी के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तभी विदिशा की तरफ से आ रही कार ने सामने से उनकी कार में टक्कर मार दी । इस हादसे में प्रमोद नामदेव, विदेश नामदेव घायल हो गए, जबकि पत्नी, मां और दो छोटे बच्चों को भी मामूली चोटें आई है । इन सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया । नामदेव परिवार की कार पूरी तरह से जल गई है। जानकारी मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई थी । भोपाल- विदिशा हाईवे पर ट्रैफिक ज्यादा होने से टू-व्हीलर वाहन चलाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है ।