+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

कृषि उपज मंडी:तीन दिन बाद खुली मंडी तो 300 ट्रालियों में आई धान

www.bhasker.com | 02-Dec-2020
चार दिन बाद कृषि उपज मंडी में फिर धान की खरीदी प्रारंभ हो गई है । शुक्रवार को आखिरी नीलामी हुई थी, इसके बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को मंडी में अवकाश होने से नीलामी कार्य बंद था । मंगलवार को मंडी खुलने की जानकारी होने से किसान एक दिन पहले ही सोमवार को अपनी धान लेकर दशहरा मैदान पर आ गए थे। दशहरा मैद ...

nrwsचार दिन बाद कृषि उपज मंडी में फिर धान की खरीदी प्रारंभ हो गई है । शुक्रवार को आखिरी नीलामी हुई थी, इसके बाद शनिवार, रविवार और सोमवार को मंडी में अवकाश होने से नीलामी कार्य बंद था । मंगलवार को मंडी खुलने की जानकारी होने से किसान एक दिन पहले ही सोमवार को अपनी धान लेकर दशहरा मैदान पर आ गए थे। दशहरा मैदान पर किसानों ने तेज सर्दी के बीच रात गुजारी । आज सुबह तक करीब 300 से ज्यादा ट्रालियां दशहरा मैदान पर आकर खड़ी हो गई थी। 11 बजे के बाद नीलामी करने मंडी के व्यापारी दशहरा मैदान पर पहुंचे । यहां पर व्यापारियों ने 2000 से 2500 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी । पठारी के किसान हुकुम सिंह ने बताया कि धान का उत्पादन पिछले साल से कम नहीं रहा है, क्योंकि बारिश और रोग लगने से धान की फसल प्रभावित हुई है । इस कारण किसानों को मंडी में जिस तरह के रेट की उम्मीद थी, वह नहीं मिल पा रहा है, जिससे किसानों को कुछ घाटा भी उठाना पड़ रहा है । किसान गणेश राम कुशवाह, जसवंत सिंह और नारायण सिंह ने बताया कि वे एक दिन पहले ही धान की ट्राली लेकर आ गए थे । इसके बाद भी उनकी ट्राली का नंबर दोपहर तक नहीं आ पाया था । इस कारण उन्हें धान बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है । हालांकि दोपहर बाद होने वाली नीलामी में उनकी धान बिक जाएगी । इन किसानों का भी कहना था कि धान के रेट 2600 से 2800 रुपए के बीच मिलना चाहिए, ताकि उनको उन्हें वाले घाटे की भरपाई हो जाएगी ।