शहर के वन परिसर में गुरुवार को किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को लाभ देने के लिए कार्यक्रम रखा गया । इस कार्यक्रम में एलईडी स्क्रीन पर बुधनी में रखे गए कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा जाना था । इसके लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, प्रशासनिक अधिकारियों सहित किसानों को पूरे एक घंटे तक वन परिसर में इंतजार करना पड़ा । इस दौरान बड़ी संख्या में किसान अपनी कुर्सियों पर चुपचाप बैठ रहे । दोपहर 12.32 पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी वन परिसर में पहुंच चुके थे । वहां उनका स्वागत किया गया । इसके बाद वे भी किसानों के आगे वाले पंक्ति में जाकर बैठ गए । मंच पर लगी एलईडी पर बुधनी से लाइव देखते रहे, लेकिन मुख्यमंत्री बुधनी के कार्यक्रम में शामिल होने दोपहर 1.30 पर पहुंचे । जब तक शहर में रखे कार्यक्रम में सब लोग एक घंटे तक इंतजार करते रहे ।
मुख्यमंत्री ने कृषि कानून के बारे में पूछा
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा रायसेन के किसान वीर सिंह पटेल से ऑनलाइन संवाद भी किया । मुख्यमंत्री से बात करते हुए रायसेन के किसान वीर सिंह पटेल ने कहा कि आप देश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने किसानों के हित के बारे में सोचा है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा नए कृषि कानूनों के बारे में पूछे जाने पर पटेल ने कहा कि नए कृषि कानून किसानों के हित में हैं। मंडी के बाहर फसल बेचने की सुविधा मिलने से किसानों को सहूलियत होगी।
10 हजार किसानों के खाते में जमा हुए 2-2 हजार रु.
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत जिले के 10 हजार से अधिक किसानों के बैंक खाते में भी दो-दो हजार रुपए की राशि जमा की गई है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी और सिलवानी विधायक रामपाल सिंह ने रायसेन के किसान वीरसिंह पटेल, राजू चतुर्वेदी, डालचंद्र अहिरवार और गनपत सिंह कुशवाह को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष अनीता किरार, सांची जनपद अध्यक्ष एस मुनियन, जिलाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, बृजेश चतुर्वेदी उपस्थित थे।