स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत दीवारों पर स्लोगन लिखे गए हैं।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अच्छी रैंक हासिल करने के प्रयास, लोगों को जागरूक करने 3 तरह के बनेंगे चित्र
शहर की नगरपालिका स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए प्रयास में जुट गई है। इसको लेकर अब शहरवासियों को जागरुक करने पर फोकस किया जा रहा है। इसके नपा शहर में जगह-जगह दीवारों पर पेटिंग बनवाने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए सबसे पहले नपा के सामने ओडीएफ का दर्जा हासिल करने की चुनौती फिर से है।
ऐसा इसलिए की अब हर छह महीने में ओडीएफ का दर्जा हासिल करना होता है। लोग खुले में शौच के लिए न जाएं इसके लिए उन्हें जागरूक करने के लिए भी पेंटिंग्स कराने की तैयारी कर रहे हैं। इससे स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में अच्छी रैंक हासिल की जा सके। बीते साल 2020 में शहर की नपा का अपनी केटेगरी में देश में 74 वां और प्रदेश में 15 वां स्थान हासिल किया था।
इस तरह का दिया जाएगा संदेश
दीवारों तीन तरह की चित्रकारी की जाएंगी। एक तरह के चित्रों से लोगों को खुले में शौच जाने से निकलने वाले दुष्परिणामों के बारे में संदेश दिया जाएगा। इससे लोग खुले में शौच के लिए न जाएं और वे अपने घरों में बने शौचालयों का ही उपयोग करें।
शहर दिखे सुंदर- सुंदर चित्र भी रहेगा शामिल
चित्रकारी के माध्यम से दूसरे चित्र भी बनाएं जाएंगे। यह चित्र सीनरी की तरह होंगे। जो देखने में बहुत सुंदर होगे। इससे शहर की सुंदरता में इजाफा होगा । इसके साथ ही तीसरे तरह के चित्र गीला सूखा कचरा अलग-अलग करने और सड़कों पर कचरा न फेंकने को लेकर जागरुक किया जाएगा। स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 की नोडल अधिकारी रश्मि सिंह ने बताया कि शहर में चित्रकारी कराई जाएगी।