जिला मुख्यालय पर 18 दिसंबर को आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के 23 जिलों में अतिवृष्टि और बाढ़ से फसलो को हुए नुकसान को लेकर किसानों के खातों में 1600 करोड़ की राशि डालने जा रहे है । उसमें रायसेन जिले के 148491 किसान भी शामिल है, जिनके खातों में 253 करोड़ की राशि पहुंचेगी। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने बताया कि रायसेन जिले के प्रभावित किसानों के बैंक खातों में 253 करोड़ रूपए से अधिक राहत राशि अंतरित की जाएगी। दशहरा मैदान में सुबह 11 बजे आयोजित प्रदेश स्तरीय कृषि महासम्मेलन में अतिवृष्टिए बाढ़ तथा कीटव्याधि से खरीफ फसलों को हुए नुकसान की राहत राशि वन क्लिक के माध्यम से प्रदेश के किसानों के बैंक खातों में अंतरित की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान किसानों से संवाद भी करेंगे। 70 करोड के लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कृषि तथा सहकारिता विभाग के प्रदेश के 70 करोड़ रूपए के अद्योसंरचना विकास कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। प्रदेश के दो हजार किसानों को ऑनलाईन केसीसी वितरित करेंगे।