कोटिंग पाइप एवं सॉल्यूशन फैक्ट्री का मुख्यमंत्री ने किया उद्धाटन
भोपाल-विदिशा हाईवे पर दीवानगंज के पास जमुनिया खेजड़ा गांव आने वाले दिनों में अाैद्याेगिक क्षेत्र के रूप में विकसित होगा। इस क्षेत्र में वेल्पसन कंपनी ने 300 करोड़ की लागत से कोटिंग पाइप एवं सॉल्यूशन फैक्ट्री का निर्माण किया है। इस फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी मंच से जमुनिया खेजड़ा में मंडीदीप के बाद रायसेन जिले का दूसरा सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र बनाने की बात कही है, ताकि यहां पर प्रदेश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। इस फैक्ट्री के प्रारंभ होने के बाद यहां पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रुप से 1500 से अधिक लोगों को रोजगार प्राप्त होगा । इतना ही नहीं कंपनी ने भी तीन-चार सालों में मप्र में 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने की इच्छा जताई है। कंपनी के चेयरमैन बाल कृष्ण गोयनका ने बड़ा ट्रेनिंग सेंटर बनाने की भी घोषणा की है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव मौजूद रहे।
25 फीसदी महिलाओं को मिलेगा रोजगार
महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने के लिए वेल्पसन कंपनी ने काम कर रही है। जमुनिया खेजड़ा गांव में जो कोटिंग पाइप एवं सॉल्यूशन फैक्ट्री प्रारंभ हुई है, उसमें 14 महिलाएं 45 डिग्री से अधिक तापमान के बीच पाइप बनाने के काम में पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही हैं। कंपनी के चेयरमैन बाल कृष्ण गोयनका ने बताया कि महिला सशक्तिकरण को लेकर उनकी कंपनी द्वारा शुरु से ही ध्यान दिया जा रहा है । यहां पर भी 25 फीसदी महिलाओं को आत्मनिर्भर बना नेकी दिशा में भी कार्य किए जाएंगे। पहले महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा और फिर उन्हें फैक्ट्री के अलावा अन्य स्थानों पर काम करने के अवसर भी प्राप्त होंगे। स्थानीय युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें हुनरमंद बनाने की योजना है ।
आसपास के गांवों में स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास पर फाउंडेशन देगा जोर
कंपनी का सोशल वेल्फेयर के लिए काम करने वाला फाउंडेशन आने वाले समय में जमुनिया खेजड़ा के साथ ही आसपास के गांवों में महिला सशक्तिकरण के साथ ही स्वास्थ्य, शिक्षा को बेहतर बनाने में मदद करेगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल माथुर ने बताया कि वेल्पसन फाउंडेशन हर साल 50 करोड़ से अधिक की राशि स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों पर खर्च करती है। उन्होंने कहा कि इस सामाजिक कार्यक्रम के तहत काम करने से आने वाले समय में फैक्ट्री से लगे गांवों की तस्वीर बदल जाएगी
मध्यप्रदेश में लॉजिस्टिक्स हब बनने की अपार संभावनाएं
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना और दुनिया के प्रमुख राज्यों में से एक बनाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है। हम सपने भी देखते हैं और उन्हें पूरा करने में जी और जान लगा देते हैं। टेक्सटाइल इंडस्ट्री मध्यप्रदेश में स्थापित होगी। ट्राइडेंट ग्रुप पंजाब से मध्यप्रदेश आया और टेक्सटाइल के क्षेत्र में सफलतापूर्वक काम कर रहा है। प्रदेश में लॉजिस्टिक्स हब बनने की अपार संभावनाएं हैं। नागरिकों को सरकारी सुविधाओं का बिना देरी किए लाभ मिल जाए और योजनाओं का लाभ कंपनियों को भी मिले, यही सुशासन है। सीएम श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में आने वाली कंपनियों को भूमि और हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यहां पर प्रत्येक कंपनी के साथ हमारी सरकार पूरी ताकत के साथ खड़ी रहेगी। खेती की अपनी सीमाएं हैं। रोजगार के लिए अन्य क्षेत्र देखने की जरूरत है। आसपास ही रोजगार मिल जाए, इसके लिए 600 करोड़ की लागत से भोपाल में ग्लोबल स्किल पार्क बनाने जा रहे हैं ।