+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

कोरोना दुनिया में:नए शोध में दावा- नोट, कांच और स्टील पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है वायरस, मैक्सिको ने वैक्सीन के लिए 1166 करोड़ रु. एडवांस में जमा किए; अब तक 3.77 करोड़ केस

www.bhaskar.com | 12-Oct-2020
कोरोना दुनिया में:नए शोध में दावा- नोट, कांच और स्टील पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है वायरस, मैक्सिको ने वैक्सीन के लिए 1166 करोड़ रु. एडवांस में जमा किए; अब तक 3.77 करोड़ केस मैक्सिको की राजधानी न्यू मैक्सिको सिटी के एक लैब में वैक्सीन से जुड़े रिसर्च में जुटी एक एक्सपर्ट। अब तक मैक्सिको में 8 ...

कोरोना दुनिया में:नए शोध में दावा- नोट, कांच और स्टील पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है वायरस, मैक्सिको ने वैक्सीन के लिए 1166 करोड़ रु. एडवांस में जमा किए; अब तक 3.77 करोड़ केस

मैक्सिको की राजधानी न्यू मैक्सिको सिटी के एक लैब में वैक्सीन से जुड़े रिसर्च में जुटी एक एक्सपर्ट। अब तक मैक्सिको में 8 लाख से ज्यादा संक्रमित मिले हैं।- फाइल फोटो

  • दुनिया में 10.81 लाख से ज्यादा लोगों की मौत, 2.83 करोड़ से ज्यादा लोग अब स्वस्थ
  • अमेरिका में 79.91 लाख लोग संक्रमित, 2.19 लाख से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3.77 करोड़ से ज्यादा हो गया है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2 करोड़ 83 लाख से ज्यादा हो चुकी है। मरने वालों का आंकड़ा 10.81 लाख के पार हो चुका है। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

ऑस्ट्रेलिया की नेशनल साइंस एजेंसी सीएसआईआरओ ने कोरोनावायरस को लेकर नए दावे किए हैं। एजेंसी ने अपनी रिसर्च में पाया है कि कोरोनावायरस नोट, कांच और स्टील की सतह पर 28 दिनों तक जिंदा रह सकता है। इसी तरह के दूसरे मुलायम सतह वाली चीजों जैसे कि प्लास्टिक और मोबाइल फोन स्क्रीन पर भी यह लंबे समय तक टिका रह सकता है। यह स्टडी वायरोलॉजी जर्नल में पब्लिश की गई है।

इस बीच, मैक्सिको ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) की मदद से चलाई जा रही कोवैक्स स्कीम के तहत कोरोना वैक्सीन खरीदने का ऐलान किया है। इसके लिए इसने 159.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 1166 करोड़) रु. की एडवांस रकम जमा की है। मैक्सिको के विदेश मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। बीते 24 घंटे में देश में संक्रमण के 3175 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा 8 लाख 17 हजार 503 हो गया है। अब तक यहां 83 हजार 781 मौतें हुई हैं।

दक्षिण कोरिया: सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में राहत

दक्षिण कोरिया में संक्रमण के मामले कम होने के बाद सोमवार से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में राहत दी गई है। यहां नाइटक्लब, बार और रेस्टोरेंट दोबारा खोलने की इजाजत दे दी गई है।स्टेडियम की कैपेसिटी से 30% दर्शकों के साथ खेल आयोजनों की इजाजत होगी। प्रधानमंत्री चुंग से-क्यून ने रविवार को इसका ऐलान किया। उन्होंने कहा कि हम देश भर में सोशल डिस्टेंसिंग में राहत देंगे, लेकिन, खतरे को नजरअंदाज नहीं करेंगे। डोर टू डोर बिजनेस, धार्मिक आयोजनों पर पाबंदियां जारी रहेंगी।

साउथ कोरिया के सियोल स्थित एक लैब में एक युवक का स्वैब सैंपल लेती मेडिकल स्टाफ।

साउथ कोरिया के सियोल स्थित एक लैब में एक युवक का स्वैब सैंपल लेती मेडिकल स्टाफ।