+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

बर्ड फ्लू का खतरा:तीन जगह मृत कौवे, हलाली से भेजे 52 सैंपल की नहीं आई रिपाेर्ट, अलर्ट जारी

www.bhasker.com | 10-Jan-2021
पक्षियाें की जांच के लिए जिले में बनाई 25 रैपिड रिस्पांस टीम जिले में शनिवार को तीन स्थानाें पर कौए मरे मिले हैं। इनमें से ग्यारसाबाद में एक, सिलवानी के वार्ड नंबर 4 में एक और बेगमगंज के माला फाटक में 2 काैए मृत मिले हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने तीनों जगह पहुंचकर मरे हुए कौओं की जांच की। हाल ...

पक्षियाें की जांच के लिए जिले में बनाई 25 रैपिड रिस्पांस टीम

newsजिले में शनिवार को तीन स्थानाें पर कौए मरे मिले हैं। इनमें से ग्यारसाबाद में एक, सिलवानी के वार्ड नंबर 4 में एक और बेगमगंज के माला फाटक में 2 काैए मृत मिले हैं। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने तीनों जगह पहुंचकर मरे हुए कौओं की जांच की। हालांकि अभी उनके सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (निशाद) भोपाल भेजे जाना है। वहीं हलाली डैम से लिए 52 सैंपल की जांच रिपाेर्ट अब तक नहीं आई है। विभाग के अधिकारियाें के मुताबिक शनिवार काे कौओं की मौत के मामले में तीनाें जगह आधा से एक किमी तक जांच की गई, वहां दूसरा कोई पक्षी मरा हुआ नहीं मिला। इसके अलावा क्षेत्र में अन्य कौओं में भी बर्ड फ्लू जैसे कोई लक्ष्ण नहीं देखे गए हैं। इसके बावजूद शहर में अंडों और चिकन की बिक्री में तेजी से कमी आई है।
156 जल संरचनाओं के आसपास से एकत्रित की जा रही बीट : जिले में सबसे पहले हलाली डैम के आसपास से 52 सैंपल लिए गए थे। इनके सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए थे लेकिन इनकी जांच रिपोर्ट नहीं आई है। जिले की 156 जल संरचनाओं के आसपास के प्रवासी पक्षियों के विष्ठा (फीकल) के सैंपल लेने के काम चल रहा है। शुक्रवार को भी 84 सैंपल लिए गए । इसी क्रम में शनिवार को बाड़ी के बारना डेम से 15 और उदयपुरा के मोघाडेम के 25 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं।

ये सावधानी जरूरी

पक्षी को ग्लब्स व मास्क पहनकर ही उठाए, एप्रिन का इस्तेमाल करें।
मृत पक्षी को इधर-उधर न फेंके, उसे गड्ढा खोदकर गाड़ दें।
जो ग्लब्स पक्षियों व मुर्गियों को पकड़ने के लिए इस्तेमाल किया हो उसे जमीन में गाड़ दें।
बीमार पक्षियों के संपर्क में आने के बाद हाथ धोने के बाद ही किसी सामान को हाथ लगाए।
अंडे, चिकन को अच्छी तरह से उबाल कर ही खाने में उपयोग करें।
लक्षण... पक्षियों-मुर्गियों में

मुर्गी व पक्षी सुस्त हो जाते हैं। कलगी व पैर में नीलापन हो जाता है।
आंख, गर्दन एवं सिर के आसपास सूजन। असामान्य रूप से पक्षियों की मौत।
आंख एवं नाक से पानी निकलता है व श्वास लेने में तकलीफ होती है।
^जिले में 25 रेपिड रिएक्शन टीम(आरआरटी) बनाई गई है। एक टीम में 4 कर्मचारी हैं। सिलवानी और ग्यारसाबाद में एक-एक मरे हुए कौए मिले हैं । उनके सैंपल जांच के लिए भोपाल लेबोरेट्री भेजे गए हैं । हालांकि उनमें बर्ड फ्लू जैसे लक्षण नहीं हैं । डॉ प्रमोद अग्रवाल, उप संचालक, रायसेन

20 क्विंटल से घटकर 5 क्विंटल पर आ गई चिकन की बिक्री
चिकन विक्रेता सुमित खत्री के मुताबिक शहर में आम दिनों में 20 क्विंटल तक चिकन की खपत होती है। यह चिकन औबेदुल्लागंज के सुकाबाद और इटारसी से शहर में आता है। बर्ड फ्लू को देखते हुए इस पर रोक लगी होने के कारण शहर में चिकन नहीं आ पा रहा है। चिकन की बिक्री घटकर 5 क्विंटल पर आ गई है। इतना ही नहीं चिकन के रेट भी 180 रुपए प्रति किलो से गिरकर 120 रुपए प्रति किलो पर आ गया है।
अंडों की खपत में भी कमी: छह हजार से घटकर 2 हजार रह गई
शहर के बड़े अंडा विक्रेता यासीन अली के मुताबिक सामान्य दिनों में शहर में प्रतिदिन 6 हजार अंडों की खपत होती थी। जाे बर्ड फ्लू की दहशत से कम होकर महज 2 हजार रह गई है । वहीं 30 अंडे वाली एक कैरेट का रेट पहले 180 रुपए रहता था अब यही कैरेट महज 155 रुपए में बिक रही है ।
जल संरचनाओं से सैंपल लेना जारी
जिले में प्रवासी पक्षियों को लेकर जल संरचनाओं के पास से सैंपल लेने का क्रम चल रहा है। इसके लिए 156 जल संरचनाएं चिंहित की गई है। अब तक इनमें से 27 सैंपल लिए जा चुके हैं। तालाब, डैम के पास घूम कर जांच दल पक्षियों की बीट के सैंपल लेता है