+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

बाड़ी में कौआ:रायसेन के हाउसिंग बोर्ड में मरी चिडि़या, 30 सैंपल जांच को भेजे

www./bhasker.com | 11-Jan-2021
जिले में मृत पक्षियों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को फिर एक कौआ और चिड़िया मृत मिली है। दोनों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। बाड़ी के अमरावद के पास कौआ और शहर के हाउसिंग बोर्ड में एक चिड़िया मृत पड़ी हुई होने की जानकारी मिलने के बाद अमला वहां पहुंचा और दोनो पक्षियों को लेकर पशु अस्प ...

newsजिले में मृत पक्षियों के मिलने का सिलसिला जारी है। रविवार को फिर एक कौआ और चिड़िया मृत मिली है। दोनों के सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। बाड़ी के अमरावद के पास कौआ और शहर के हाउसिंग बोर्ड में एक चिड़िया मृत पड़ी हुई होने की जानकारी मिलने के बाद अमला वहां पहुंचा और दोनो पक्षियों को लेकर पशु अस्पताल लाया गया। वहां सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जबकि एक दिन पहले शनिवार को जिले में जल संरचनाओं के आसपास से 10 सैंपल, पोल्ट्री फार्म से 10 और मीट मार्केट से 8 सैंपल जांच के लिए गए हैं। इस तरह से करीब 30 सैंपल और कुल 139 सैंपल पशु चिकित्सा विभाग द्वारा लिए जा चुके हैं।

जिले में सर्चिंग के लिए 24 रेपिड रिस्पांस टीमें बनाई
पक्षियों के मरने को लेकर जिले से राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा रोग अनुसंधान प्रयोगशाला (निशाद) भोपाल, जांच के लिए सैंपल भेजे गए हैं। लेकिन एक भी सैंपल की जांच रिपोर्ट नहीं मिली है। इसके चलते अभी एक भी केस में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि पक्षियों के मृत मिलने के मामले रोज ही आ रहे हैं। उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ प्रमोद अग्रवाल के मुताबिक 24 रैपिड रिस्पांस टीम बनाई हुईं हैं जो जानकारी मिलने के बाद तुरंत सक्रिय हो जाती हैं।