मेहर समाज जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर मेहरा ने दान दिए 3 लाख 51 हजार रुपए
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह का अभियान जिले मे भर 15 जनवरी शुरू हाे चुका है और 15 फरवरी तक चलेगा। इसके लिए नगरों से लेकर गांव-गांव तक कार्यकर्ताओं की टोलियां धन संग्रह का काम कर रही हैं। इसके लिए बड़ी राशि दान करने के लिए लाेग आगे भी आ रहे हैं। जिले के रायसेन, बरेली और भोजपुर में अलग-अलग टोलियां धन संग्रह का काम कर रही हैं।
रायसेन में इसके लिए नगरीय क्षेत्र के लिए 21 बस्तियां और ग्रामीण क्षेत्र में 70 मंडलों में एक साथ धन संग्रह अभियान चलाया जा रहा है। नगर में मेहर समाज जागृति मंच के प्रदेश और मेहर मेर समाज के अध्यक्ष धनोरा गांव के मनोहर मेहर ने 3 लाख 51 हजार रुपए की राशि का चेक श्री राम मंदिर निर्माण के लिए दिया है
। संस्कार विहार कॉलोनी के संचालक सुनील चतुर्वेदी, वेयर हाउस संचालक मुकेश अग्रवाल,दीवान गौर ने 1-1 लाख रुपए से अधिक राशि दान की है। जबकि सौदानसिंह यादव, अशोक राठौर, राधेश्याम वशिष्ठ द्वारा 51-51 हजार रुपए दान राशि के चेक प्रदान किए हैं।
1000 रुपए तक के कूपन, 20 हजार से ज्यादा चेक से ले रहे : 10 रुपए से लेकर 1000 की तक की राशि दान करने करने वालों को कूपन दिए जा रहे हैं। 20 हजार रुपए की राशि पर रसीद दी जाती है। 20 हजार रुपए से अधिक की होने पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के नाम से चेक लिया जा रहा है।