+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

हादसा:पैदल जा रहे युवक को वाहन ने कुचला, मौत

www.bhasker.com | 17-Jan-2021
परासरी नाले के पास एक ट्रक ने कार में कट मार दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे तीन लोग घायल हाे गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं सागर रोड पर खरगावली ढाबे से आगे एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गई। सोठिया गांव में रहने ...

परासरी नाले के पास एक ट्रक ने कार में कट मार दिया, जिससे कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। इस हादसे में कार में बैठे तीन लोग घायल हाे गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है। वहीं सागर रोड पर खरगावली ढाबे से आगे एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गई।

newsसोठिया गांव में रहने वाले सारांश यादव पुत्र संदीप यादव 19 वर्ष, प्रिंस यादव पुत्र संदीप यादव 18 वर्ष अपने घर की महिलाओं के साथ राहतगढ़ रिश्तेदारी में गए थे। शाम 4 बजे जब वह वापस अपने गांव की ओर आ रहे थे कि परासरी के नाले के पास उक्त घटना घटित हो गई।

इसमें प्रिंस यादव के सिर व चेहरे पर गाड़ी के कांच फूट कर चुभ गए, वहीं चालक को भी मामूली चोटें आई है। गाड़ी में बैठी दो महिलाओं को भी मामूली चोटें आई हैं। जबकि कार क्षतिग्रस्त हो गई है। सूचना पर सामाजिक कार्यकर्ता सोमिल यादव घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को प्राइवेट वाहन से सिविल अस्पताल पहुंचाया, जिससे समय पर उन्हें उपचार मिल गया।

अज्ञात वाहन ने युवक को कुचला, शिनाख्त भी नहीं हो सकी
सागर रोड पर खरगावली ढाबे से आगे एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को कुचल दिया, जिससे युवक की मौत हो गई । युवक की पहचान नहीं हो पाई है । कोतवाली टीआई जगदीश सिंह सिददू ने बताया कि उक्त युवक पैदल ही जा रहा था, उसे किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी है । युवक की पहचान करवाने का प्रयास किया जा रहा है।