+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

कार्रवाई:पटवारी ने 50 हजार रु. मांगे कलेक्टर ने किया निलंबित

www.bhasker.com | 22-Jan-2021
मांगरोल गांव में एक किसान की बही एक साल तक न बनाने और काम करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बाड़ी के एक पटवारी को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा निलंबित कर दिया गया है। मांगरोल गांव के किसानों ने 18 जनवारी को कलेक्टर से पटवारी राजकुमार चौहान की शिकायत पर कलेक्टर ने पटवारी को न ...

मांगरोल गांव में एक किसान की बही एक साल तक न बनाने और काम करने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत पर बाड़ी के एक पटवारी को कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा निलंबित कर दिया गया है।

मांगरोल गांव के किसानों ने 18 जनवारी को कलेक्टर से पटवारी राजकुमार चौहान की शिकायत पर कलेक्टर ने पटवारी को निलंबित कर दिया। हालांकि, अब मामले की जांच एसडीएम और तहसीलदार द्वारा की जाएगी। बाड़ी के तहसीलदार संजय नागवंशी ने बताया कि 18 जनवरी को पटवारी राजकुमार की जिला मुख्यालय पर किसानों ने शिकायत की थी।