+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

ग्यारसाबाद में देहरी विदिशा निवासी बबलू बरेले की मौत:ससुराल में फांसी पर लटका मिला देहरी से आया सफाई कर्मचारी, मौत

www.bhasker.com | 25-Jan-2021
आत्महत्या को लेकर इसलिए शक... पेड़ से लटके सफाई कर्मचारी के पैर जमीन से लगे थे, ग्यारसाबाद गांव में विदिशा के देहरी गांव से मेहमानी करने के लिए आए नपा के सफाई कर्मचारी बबलू पुत्र राजन बरेले फांसी पर लटका मिला है। इस गांव में मृतक युवक की ससुराल है, लेकिन इस युवक की पत्नी पिछले छह माह पहले उसे छोड ...

आत्महत्या को लेकर इसलिए शक... पेड़ से लटके सफाई कर्मचारी के पैर जमीन से लगे थे,

newsग्यारसाबाद गांव में विदिशा के देहरी गांव से मेहमानी करने के लिए आए नपा के सफाई कर्मचारी बबलू पुत्र राजन बरेले फांसी पर लटका मिला है। इस गांव में मृतक युवक की ससुराल है, लेकिन इस युवक की पत्नी पिछले छह माह पहले उसे छोड़कर कहीं चली गई है। युवक के चार बच्चे भी हैं, जो अपनी मां के साथ ही गए हैं।

युवक के फांसी पर लटके होने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। मृतक युवक के परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर ही आरोप लगाए हैं। हालांकि, पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। पुलिस के अनुसार विदिशा नपा में पदस्थ सफाई कर्मचारी बबलू वाल्मीकि एक दिन पहले ही अपनी ससुराल ग्यारसाबाद आया था, वह शराब पीने का आदी था।

मौत के कारण की जांच होगी
सफाई कर्मचारी ग्यारसाबाद गांव में फांसी पर लटका मिला है। वैसे तो प्रथम दृष्टया फांसी का मामला है, फिर भी उसकी मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमार्टम कराया है। -गिरीश दुबे, थाना प्रभारी देवनगर।

मृतक बबलू की मां यशोदा बाई ने कहा कि एक दिन पहले ससुराल पक्ष के लोग उसके बेटे को अपने साथ ले गए थे, सुबह उसकी मौत की सूचना आई है, उन्हें शक है कि बेटे की हत्या करने के बाद से फांसी पर लटकाया गया है। मृतक के भाई शिवनारायण और फूल सिंह का कहना है कि उनके भाई की हत्या की गई है, उसकी जांच होना चाहिए, जो भी इस मामले में दोषी है, उन्हें सजा मिलना चाहिए