पश्चिमी विक्षोभ...दिन और रात का तापमान बढ़ने से शीतलहर से मिली राहत
दूसरी फसलों की तुलना में सब्जियों में पाले का असर जल्दी होता है और नुकसान भी ज्यादा होता है। बीते दिनों से चल रही शीतलहर और 30 जनवरी को सीजन का सबसे कम न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री पर पहुंच जाने से सभी तरह की फसलों पर बर्फ जम गई थी।
इससे सबसे अधिक नुकसान बेगमगंज क्षेत्र में लगी सब्जियों की फसलों को हुआ है। यहां 30 से 40 प्रतिशत तक नुकसान बताया जा रहा है। इसके अलावा सांची में 20 से 30 प्रतिशत, उदयपुरा में 15 से 20 प्रतिशत, गैरतगंज में 20 से 30 प्रतिशत, बाड़ी में सिंचित एरिया होने से 8 से 10 प्रतिशत ही सब्जियों की फसलों को नुकसान होना बताया गया है।