+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

सीएम ने दिया अभिभाषण के आरोपों का जबाव:आपकी सरकार में उच्च पदों की बोलियां लगीं; ठेकेदारों के लिए समय था, मंत्रियों के लिए नहीं

www.bhasker.com | 27-Feb-2021
सीएम बोले- पेट्रोल, डीजल पर हमने वैट घटाया और आपने बढ़ाया सीएम- हमने कोई जोड़-तोड़ नहीं की, आपने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लगे आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि आपकी सरक ...

सीएम बोले- पेट्रोल, डीजल पर हमने वैट घटाया और आपने बढ़ाया
सीएम- हमने कोई जोड़-तोड़ नहीं की, आपने जो वादे किए थे, उन्हें पूरा नहीं किया

newsराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लगे आरोपों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पिछली सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने कहा कि आपकी सरकार में उच्च पदों की बोलियां लगीं। आपके पास विधायकों-मंत्रियों से मिलने का समय नहीं था, लेकिन ठेकेदारों के लिए समय था।

सीएम की इन बातों पर कई बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी उन्हें जवाब दिया। सरकार गिरने का जिक्र करते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि परिणाम आने पर हमने कोई जोड़-तोड़ नहीं की। आपने जो वादे किए, उन्हें पूरा नहीं कर पाए। आपकी जीत में कर्ज माफी का बड़ा योगदान था, लेकिन उसे पूरा नहीं कर पाए। जनहित की कई योजनाओं काे बंद कर दिया। जो साथी हमारे साथ आए, वो कैरियर को दांव पर लगा कर आए थे।

उपचुनाव में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की। ये सब हीरे हैं। कोरोना काल में हमने अलग-अलग योजनाओं में जनता के खाते में 1,18,455 करोड़ रुपए पहुंचाए। किसानों को केंद्र से छह हजार रुपए मिलने लगे, तो हमने उसमें राज्य की तरफ से चार हजार रुपए और दिए। 78 लाख किसानों को राहत पहुंचाई। गरीबों के इलाज के लिए दो करोड़ आयुष्मान कार्ड बनवाए।

जो आपकी साइकिल थी, कम से कम वो मुझे भिजवा दीजिए : नाथ
जो आपकी साइकिल थी, कम से कम वो मुझे भिजवा दीजिए : नाथ
कमलनाथजी, आपको मैं साइकिल किसी भी कीमत पर नहीं भिजवाऊंगा, उम्र का भी तो लिहाज करना है मुझे : शिवराज

शिवराज - आपके समय उच्च पदों की बोलियां लगीं ।
कमलनाथ - एक नाम बता दें, जिस पर बोली लगी हो।
शिवराज - आप प्रस्तावित पर बड़ा जोर दे रहे हैं, आपके पिछले भाषण में दो बार प्रस्तावित, तीन बार करना है और छह बार किया जाएगा, आया था। हमने भी प्रस्तावित कर दिया, तो क्या आपत्ति है।

कमलनाथ - आप अगले साल इस प्रस्तावित का जवाब दे दीजिएगा।
शिवराज - आप कहते हैं, नरेंद्र मोदी का नाम क्यों लिया। पूरी दुनिया नाम ले रही और उनकी बात सुन रही है।
कमलनाथ - किसानों ने तो उनकी बात नहीं सुनी।
शिवराज - पूरे देश का किसान साथ है।
शिवराज - आपके नेता ने कहा कि 10 दिन में कर्जा माफ होगा।

कमलनाथ - पहले घंटे में उस पर हस्ताक्षर किए। आपकी सरकार ने ही माना कि 27 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ।
शिवराज - कितना होना था, जब व्यवस्था नहीं थी, तो कहा क्यों।
शिवराज- किसानों का फसल बीमा का प्रीमियम नहीं भरा। हमने 2200 करोड़ रुपए भरा।
कमलनाथ - वर्ष 2017-18 का प्रीमियम आपने नहीं भरा था।
शिवराज - हमने 8800 करोड़ रुपए किसानों के खाते में डाले।

सीएम बोले- पेट्रोल, डीजल पर हमने वैट घटाया और आपने बढ़ाया
सीएम ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर किए जा रहे हमलों का उत्तर देते हुए कहा कि हमने वैट घटाया, लेकिन आपने बढ़ा दिया। हमने अक्टूबर 2017 में डीजल पर वैट 27 से 22 और पेट्रोल पर 31 से 28 प्रतिशत किया। अक्टूबर 2018 में डीजल पर इसे घटाकर 18 फीसदी और पेट्रोल पर चार रुपए लीटर से घटाकर 1.5 रुपए लीटर किया। और आपने क्या किया, जुलाई 2019 में डीजल पर दो रुपए अतिरिक्त कर और सितंबर 19 में वैट 18 से बढ़ाकर 23 प्रतिशत किया। ऐसे ही पेट्रोल पर जुलाई 19 में अतिरिक्त कर दो से बढ़ाकर 3.5 रुपए किया और सितंबर 19 में वैट 28 से 33 फीसदी कर दिया।