शिक्षक भर्ती प्रक्रिया चालू होने की घोषणा से जिले के खाली पड़े पदों को भरने की उम्मीद बढ़ी
प्रदेश सरकार के बजट में पिछले साल जिले को इंजीनियरिंग कालेज की सौगात मिली थी, लेकिन वह अब तक धरातल पर आकार नहीं ले पाया है, वहीं इस बार जिले को कोई भी बड़ी सौगात नहीं मिली है, हालांकि प्रदेश के सभी जिलों की तरह रायसेन में भी महिला थाना खोला जाएगा। प्रदेश के बजट में जिले में 10 नई सड़कों के निर्माण के लिए 3463.50 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है जिला मुख्यालय पर महिला थाना इसी महीने में प्रारंभ करने की बात एसपी कर रही हैं, जबकि जल जीवन मिशन के तहत 254 गांवों में घर-घर जल पहुंचाने का सपना भी पूरा होने की उम्मीद बढ़ गई है।
गोपालपुर से खरगावली तक बनेगा बायपास : राज्य मार्ग 42 रायसेन- सागर मुख्य मार्ग टोल नाका के आगे खरगावली के पास से नेशनल हाईवे 146 गोपालपुर तक बायपास मार्ग का सर्वे, फिजिविलिटी और भू- अर्जन के लिए 637.50 लाख रुपए की स्वीकृति भी प्रदान की गई है।
डेढ़ लाख की आबादी को घरों में ही नल से मिलेगा पीने का पानी
प्रदेश सरकार के बजट में घर-घर पीने के पानी पहुंचाना प्राथमिकता में शामिल किया गया है। पीएचई अधिकारी आरके राजपूत ने बताया कि इस प्राथमिकता के चलते रायसेन जिले में 254 गांव लाभांवित होने वाले है। इन गांवों में करीब 32हजार घरों में कनेक्शन देकर पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह जिले की डेढ़ लाख की आबादी को जल जीवन मिशन के तहत घरों में ही पीने का पानी मिलने लगेगा। इसके लिए प्रदेश के बजट में 9 करोड़ 29 लाख 9 हजार रुपए की राशि का प्रावधान भी कर दिया गया है।
प्रदेश के बजट में जिले में 10 सड़कों का प्रावधान
प्रदेश के बजट में जिले में 10 नई सड़कों के निर्माण के लिए 3463.50 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है। नई सड़कों में जमुनिया- बम्होरी, रामवन कोठीखोह- खटोला मार्ग 565 लाख, छिकरा से मक्खनचौर गोशाला केवलारी मार्ग 400 लाख, प्रेम तालाब रोड से बडेदेव तक 425 लाख, सलकनी से वर्धमान फैक्ट्री 340 लाख, भोपाल सागर मार्ग से राजीव नगर मार्ग 127.50 लाख, ब्यावरा माना विलेटा मार्ग 459 लाख, विलवानी से रमपुरा तक सड़क व पुलिया निर्माण 170 लाख, अमरावत से बागोद मार्ग 170 लाख मंजूर हुए है।
जल जीवन मिशन में जिले को मिली राशि
जलाशय राशि लाख में
तामोट 166.15
सेमरीकला 166.67
चिकलोद कलां 113.65
दिवाटिया 322.12
किशनपुर 160.56
अब महिला थाने में दर्ज होंगी महिलाओं की शिकायतें
एसपी मोनिका शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के बजट में महिला थाने की स्वीकृति मिली है। इस महिला थाने में जिला मुख्यालय पर इसी महीने में प्रारंभ किया जा रहा है। महिला थाने के लिए अभी नए पद तो नहीं मिले है, लेकिन जिले में उपलब्ध बल से ही उसे शुरु कर दिया जाएगा। यहां पर महिलाओं को अपनी शिकायतें दर्ज करवाना अब ज्यादा आसान हो जाएगा।
जिले के स्कूलों में खाली पड़े हैं शिक्षकों के 2700 पद
जिले के स्कूलों में शिक्षकों के 2700 पद खाली पड़े हुए है। इन पदों को भरने के लिए पात्रता परीक्षा भी हो चुकी है, लेकिन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब तक शिक्षक बनने का मौका नहीं मिल पाया है। हालांकि प्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में 24 हजार शिक्षकों के पद भरने की बात कही गई है। इस घोषणा के बाद जिले के स्कूलों में खाली पड़े पदों पर कुछ शिक्षकों के मिलने की उम्मीद भी बढ़ गई है