कोरोना के आंकड़ों में गड़बड़ी:एक ही दिन में बढ़ा दिए साढ़े चार हजार संक्रमित; प्रदेश में कोरोना संक्रमित डेढ़ लाख के पार
भोपालएक घंटा पहले
प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,50,807 पार
प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा डेढ़ लाख के पार चला गया। हालांकि सरकारी कोरोना बुलेटिन में दिए गए आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई। यह रिपोर्ट मंगलवार को जारी आंकड़ों से मेल नहीं खा रही।
दरअसल, मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 1,49,761 बताई गई थी। बुधवार को 1046 संक्रमित मिले। कुल आंकड़ा 1,50,807 होना चाहिए था। लेकिन, संख्या 1,55,276 बताई गई। इस तरह एक दिन में ही 4469 संक्रमित बढ़ा दिए। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने तर्क दिया कि कई बार पुराने आंकड़े बुलेटिन में नहीं जुड़ पाते हैं, इसलिए कुछ बचे हुए आंकड़ों को जोड़ा गया है।
इसमें निजी लैब में हुए टेस्ट भी शामिल हैं। इस वजह से यह अंतर आया है। खास बात यह है कि यह आंकड़े उसी दिन क्यों नहीं जोड़े गए इसका जवाब अधिकारियों ने नहीं दिया। मतलब, नए संक्रमितों को जोड़ने के बाद भी विभाग के आंकड़े मैच नहीं हो रहे। बुलेटिन में यह भी स्पष्ट नहीं किया गया कि पुराने कितने मामले जोड़े गए हैं जो पहले छूट गए थे।