जिले भर में 163 सेंटर, 6 सायलो बैग व 102 सोसायटी भी समर्थन मूल्य पर खरीदेगी गेहूं
जिले भर में समर्थन मूल्य पर एक अप्रैल से गेहूं की खरीदी प्रारंभ हो रही है। इस बार बिना एसएमएस वाले किसानों की खरीदी नहीं होगी। जिन किसानों को एसएमएस मिलेगा, उनकी ही तुलाई करवाई जाएगी। इतना ही नहीं fAQ के अनुरूप ही खरीदी की जाएगी। अनियमितता होने पर समिति प्रबंधक और केंद्र प्रभारी को संयुक्त रूप से उत्तरदायी मानकर उन पर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
जिले में गेहूं की खरीदी के लिए 163 केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 6 केंद्र सायलो बेग और 102 केंद्र सोसायटी स्तर पर बनाए गए है, जबकि पहली बार 55 केंद्र गोदाम स्तर भी बनाए गए है, ताकि गेहूं के परिवहन पर खर्च होने वाली राशि की बचत की जा सके। जिले में इस बार 6 लाख 50 हजार टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए 85184 हजार किसानों ने पंजीयन करवाया है।
सप्ताह में पांच दिन ही होगी खरीदी जबकि शनिवार-रविवार अवकाश
जिले भर में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी सप्ताह में पांच दिन सोमवार से शुक्रवार तक ही होगी, जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। इस बार यह खरीदी एक अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 मई तक ही चलेगी, जबकि किसानों का भुगतान जेआईटी पोर्टल से किया जाएगा। शासन द्वारा प्रयास ऐसे किए जा रहे हैं कि सात दिन के भीतर किसानों के खातों में राशि पहुंच जाए।
केंद्रों पर छाया, कुर्सी और पानी की करना होगी व्यवस्था
जिले के सभी खरीदी केंद्रों पर किसानों के लिए छाया की व्यवस्था, बैठने के लिए कुर्सियां, पीने के लिए पानी और शौचालय की व्यवस्था समिति और वेयर हाउस मालिकों को करना होगी। इसके अलावा सैनिटाइजर और मास्क भी प्रबंध रखना होगा, ताकि कोविड की गाइड लाइन का पालन हो सके।
पहली बार महिलाओं के स्व-सहायता समूह को मिली गेहूं खरीदी की मंजूरी
जिले में पहली बार महिलाएं भी गेहूं की खरीदी करेगी। महिलाओं का स्व सहायता समूह एनआरएलएम को गेहूं खरीदी की मंजूरी मिली है। महिलाओं के इस समूह द्वारा नगर से लगे एक वेयर हाउस पर खरीदी की जाएगी। इसके अलावा पहली बार गोदाम मालिकों को भी गेहूं खरीदी का अधिकार दिया गया है। यही कारण है कि जिले में 55 वेयर हाउस स्तर पर खरीदी हो रही है।
26 हजार गठान बारदाना की जरूरत, जबकि 17 हजार गठान उपलब्ध है
जिले में समर्थन मूल्य पर होने वाली गेहूं की खरीदी के लिए 26 हजार गठान बारदाना की जरुरत है, जबकि 17 हजार गठान बारदाना उपलब्ध हो चुका है, जिसे केंद्रों पर भेजा जा चुका है।
खरीदी को लेकर चल रही हैं व्यवस्थाएं
^जिले में एक अप्रैल गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीदी को लेकर व्यवस्थाएं की जा रही है। किसानों को एसएमएस छोड़े जा रहे हैं, जिन किसानों को एसएमएस भेजे जाएंगे, इस बार उनकी ही खरीदी की जाएगी। बिना एसएमएस वाले किसानों का गेहूं नहीं तोला जाएगा।
-विवेक रंगारी, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम