बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के चलते एमपी पीएससी ने 11 अप्रैल से शुरू की जाने वाली परीक्षाएं कैंसिल कर दी हैं। लेकिन रेलवे भर्ती बोर्ड, भोपाल द्वारा कोरोना की परवाह किए बगैर क्लर्क स्तर के कर्मचारियों के चयन के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस मामले में रेलवे भर्ती बोर्ड के सचिव नवदीप प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि यह परीक्षाओं का आखिरी चरण है। नवंबर अंत से परीक्षाएं चल रही हैं। परीक्षाएं देशव्यापी स्तर पर होती हैं, जिन्हें आयोजित किया जा रहा है।
गत 30 मार्च को रेलवे भर्ती बोर्ड की तरफ से 1, 3 और 5 से 8 अप्रैल तक भोपाल के पांच केंद्रों पर कंप्यूटर आधारित परीक्षाओं के आयोजन का नोटिफिकेशन रेल मंडल के पर्सनल डिपार्टमेंट से निकाला गया है। इसमें परीक्षा संबंधी व्यवस्थाएं करने संबंधी जानकारी ड्यूटी पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने भोपाल शहर में बढ़ते हुए कोविड-19 संक्रमण की ओर ध्यान नहीं दिया। जबकि बुधवार शाम ही एमपी पीएससी ने 11 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं को कोरोना का हवाला देते हुए कैंसिल कर जून अंत में करवाना प्रस्तावित किया है। सवाल उठता है कि जब एमपी पीएससी अपनी परीक्षाओं को कैंसिल कर सकता है, तो रेलवे क्यों नहीं?