+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

20 एकड़ की फसल जली:जिले में 3 जगह आग से 50 एकड़ की फसलें जलीं

www.bhasker.com | 04-Apr-2021
गर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। बरेली, गैरतगंज और देवरी में 50 एकड़ के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। बरेली में दमकल नहीं होने से बाड़ी से बुलाना पड़ी, जब तक वह मौके पर पहुंची तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे मेहरागांव के पास गे ...

newsगर्मी बढ़ने के साथ ही आगजनी की घटनाओं में भी बढ़ोत्तरी हो गई है। बरेली, गैरतगंज और देवरी में 50 एकड़ के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। बरेली में दमकल नहीं होने से बाड़ी से बुलाना पड़ी, जब तक वह मौके पर पहुंची तक फसल जलकर राख हो चुकी थी। शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे मेहरागांव के पास गेहूं के खेत में आग लग गई। देखते ही देखते 15 से 20 एकड़ फसल जलकर खाक हो गई। इस आग से मेहरागांव के किसान मोहम्मद हुमेस खान बरेली 7 एकड, किसान मेहरबान सिंह राजपूत 4 एकड़ और किसान राम सिंह राजपूत की 2 एकड़ खेत में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। हार्वेस्टर से निकली चिंगारी से फसल में लगी आग : देवरी| रोड़ा करैया में किसान आदेश जैन की 15एकड़ में लगी फसल आग जलकर खाक हो गई । आदेश जैन ने बताया कि फसल कटवाने जैसे ही हार्वेस्टर स्टार्ट किया, अचानक चिंगारी निकलने पर आग फैल गई जिससे फसल में आग लग गई। इस आग में 15 एकड़ की फसल जलकर खाक हो गई।

20 एकड़ की फसल जली
गैरतगंज|पड़रियागंज गांव में शनिवार को लगभग 20 एकड़ क्षेत्र में खड़ी गेहूं की फसल जल कर राख हो गई। आग पर काबू पाने के लिए गांव के लोगों को कड़ी मशक्कत करना पड़ी, लेकिन नाकाम रहे। जिसके बाद बेगमगंज की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। किसान प्रमोद पठ्या एवं मनोज पठ्या ने बताया कि आग लगने से 8 लाख से अधिक की फसल जलकर राख हो गई।