मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार 10.5% पहुंच गई है। चार बडे़ शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर की स्थिति ज्यादा खराब है। यहां संडे लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू भी फेल साबित हो रहे हैं। 24 घंटे में इंदौर में सबसे ज्यादा 708 और भोपाल में 502 केस सामने आए हैं। वहीं, गुना, शिवपुरी और भिंड में वैक्सीन खत्म होने की जानकारी मिल रही है।
भोपाल में संक्रमण दर 20.08% है। यहां 6 दिन के अंदर कंटेनमेंट ढाई गुना बढ़ाने पड़े हैं। पहले 20 कंटेनमेंट जोन थे जिन्हें 51 कर दिया गया है। शुक्रवार को जबलपुर में भी 200 से ज्यादा मरीज मिले, जो 18 सितंबर 2020 के बाद सबसे ज्यादा हैं। उधर, ग्वालियर में 120 पॉजिटिव मिले हैं।
रायसेन में वैक्सीन लगाने के 48 घंटे बाद मौत
रायसेन जिले के बूढ़ा पार निवासी 75 साल के वृद्ध को 1 अप्रैल को कोविशिल्ड की वैक्सीन लगाई गई थी। 2 तारीख को उन्हें किसी तरह के लक्षण नहीं थे। 3 की सुबह वे नहीं उठे थे तो बरेली अस्पताल ले गए। रैपिड टेस्ट में वे पॉजिटिव बताए गए। बाद में मृत घोषित कर दिया गया। बेटे ने बताया कि ऑक्सीजन लेवल भी कम पाया गया था।
प्रदेश में 3 दिन में ही 8 हजार से ज्यादा केस आए
प्रदेश में जितने केस इस साल जनवरी और फरवरी मे मिलाकर नहीं आए, उससे ज्यादा मार्च में बढ़ गए। जनवरी-फरवरी में जहां केस 20 हजार से कम केस थे, वहीं मार्च में करीब 34 हजार केस हो गए। अप्रैल के तो शुरुआती 3 दिन में ही 8,000 से ज्यादा केस आ चुके हैं। शनिवार को ही प्रदेश में 2,839 नए मामले मिले हैं।
MP में कोरोना से 24 घंटे में 15 मौतें:पहली बार रिकॉर्ड 2839 संक्रमित मिले; दूसरी लहर में 11 दिन में डबल हुए एक्टिव केस, पहली में लगे थे 26 दिन
इंदौर में 708 नए केस
इंदौर में कोरोना के मरीज सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। शुक्रवार को यहां 3,867 सैंपल की जांच में 708 संक्रमित निकले। संक्रमण की दर 18.3% पहुंच गई है। अप्रैल के दो दिन में ही 1,390 संक्रमित मिल चुके हैं। इसके पहले सिर्फ अप्रैल-2020 में ही संक्रमण दर इतनी ज्यादा थी। इंदौर में अब तक 969 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। यहां अभी 4,867 एक्टिव केस हैं।
वहीं भोपाल में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन 500 से ज्यादा (502) नए संक्रमित मिले। गुरुवार को 528 पॉजिटिव केस सामने आए थे। यहां एक हफ्ते में संक्रमण दर करीब 9% बढ़कर 20.08% हो गई है। यानी हर 100 कोरोना सैंपल में से 20 पॉजिटिव मिल रहे हैं।
भोपाल में कोरोना बेकाबू:6 दिन में कंटेनमेंट जोन 20 से बढ़ाकर 51 करना पड़ा; बैरसिया थानाक्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा खराब, यहां एंट्री बंद
जबलपुर में शुक्रवार को कोरोना के 205 नए मरीज मिले। फरवरी महीने में कुल 382 मरीज मिले थे, जबकि अप्रैल महीने के शुरुआती दो दिन में ही 390 मरीज आ चुके हैं। यहां कोरोना के एक्टिव केस 1,409 हो गए हैं।
महाराष्ट्र से आ रहे लोगों से फैल रहा कोरोना
ग्वालियर में शुक्रवार को 120 लोगों को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। महाराष्ट्र से आए 74 लोगों के रेलवे स्टेशन पर सैंपल लिए गए थे। इनमें से 7 लोग पॉजिटिव निकले। इसके बाद यहां बाहर से आने वालों की जांच में सख्ती की जा रही है। यहां एक्टिव केस 764 हैं।
13 शहरों में पहले से ही संडे लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच 13 शहरों में संडे लॉकडाउन पहले ही लगाया जा चुका है। इनमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम, खरगोन, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर, रीवा के साथ छिंदवाड़ा जिले के सौंसर शामिल हैं। इस बार नीचम में भी संडे लॉकडाउन रहेगा।
इंदौर में टेंशन बढ़ाते आंकड़े:पहली बार आए 708 नए संक्रमित, 4 माैत, संकमण दर अप्रैल 2020 के बाद 18%, अस्पतालों में 63% बेड फुल, एक्टिव मरीज 5000 के करीब