15 अगस्त को उद्घाटन करवाने की तैयारी
जिलेवासियों के लिए अच्छी खबर है कि अगस्त के महीने में जिला अस्पताल 350 बिस्तरों में तब्दील हो जाएगा। हमीदिया अस्पताल की तर्ज पर बन रहे जिला अस्पताल में ट्रामा यूनिट के साथ ही सीटी स्केन की सुविधा भी मिलना प्रारंभ हो जाएगी। अस्पताल भवन का 90 फीसदी काम पूरा हो चुका है, शेष काम भी 15 अगस्त से पहले ही पूर्ण करने की तैयारी चल रही है, क्योंकि आजादी की वर्षगांठ वाले दिन इस नए भवन का उद्घाटन करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी विशेष रुचि लेकर जिला अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं।
जिला अस्पताल में कहां पर क्या किया जाएगा नया
जिला अस्पताल का नया भवन चार मंजिला बनाया जा रहा है, उसमें ट्रामा यूनिट के साथ ही तीन आपरेशन थिएटर होंगे। इसमें 350 मरीजों को भर्ती रखकर उनका इलाज करने की सुविधा प्राप्त होगी। अस्पताल के परिसर में चार पहिया और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग के लिए भी व्यवस्था रहेगी। परिसर को आकर्षक बनाने के लिए पेवर ब्लाक भी लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं अस्पताल के सामने मंदिर के पास एक पार्क भी विकसित किया जा रहा है। ट्रामा यूनिट प्रारंभ होने के बाद घायलों को भोपाल रेफर करने से भी मुक्ति मिल जाएगी।
रिक्त हैं पद: प्रथम श्रेणी के 33 पद खाली, द्वितीय श्रेणी के सभी पद भरे
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. एके शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल में लंबे समय से खाली पड़े द्वितीय श्रेणी के सभी 40 पदों पर डाक्टरों की पदस्थापना भी हो चुकी है। हालांकि, अभी प्रथम श्रेणी के सिर्फ सात डाक्टर ही जिला अस्पताल में पदस्थ है, जबकि 33 पद खाली पड़े हुए हैं। 156 में से 120 नर्स और 29 में से 20 वार्डबॉय पदस्थ है।
अगस्त तक तैयार हो जाएगा जिला अस्पताल का नवीन भवन
^350 बिस्तरों के लिए जिला अस्पताल का नया भवन बनाया जा रहा है, जिसका काम अगस्त से पहले ही पूर्ण हो जाएगा। 15 अगस्त को इसका उद्घाटन हो जाए, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।