जिले में 187 से ज्यादा होम क्वारेंटाइन, प्रशासन ने ऐसे घरों पर लाल पर्ची लगाना शुरू कीं
कोरोना पॉजिटिव अधिकतर लोग अपने घरों में ही होम क्वारेंटाइन रहना पसंद कर रहे हैं, लेेकिन वे पूरी तरह से आइसोलेशन में रहें, ऐसा करा पाना चुनौती का काम है। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए प्रयास शुरू किए हैं। जो लोग अपने घरों में आइसोलेशन में हैं। उनके घरों पर कोविड की सूचना देने वाले लाल रंग के पर्चे चिपकाना शुरू कर दिया गया है। इन पर्चों पर होम आइसोलेशन में रहने के दिनों की जानकारी दर्ज की गई है। इससे आम लोगों को पता चल सके संबंधित घर में कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोेलेशन में है। इसलिए वे सावधानी बरतें साथ ही मरीज बाहर घूमता देखा जाता है तो इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य विभाग अथवा प्रशासन को दी जा सके। वहीं रविवार को जिले में 44 नए पॉजिटिव मिले, जिनमें 22 रायसेन के हैं।
कोविड के पर्चे मरीजों के घरों पर चिपकाने के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है। एक दिन पहले शहर के वार्ड 4 में एक व्यक्ति ने अपने घर के दीवार पर होम आइसोलेशन का पर्चा नहीं चिपकाने दिया और स्वास्थ्य कर्मचारियों को धमकी भी दे डाली। इसकेे बाद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और एएनएम इस तरह के पर्चे चिपकाने का काम कर रही है। जिले में एक दिन पहले शनिवार तक 167 कोरोना पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे थे, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 186 पर पहुंच गई है। कुछ मरीज भोपाल और विदिशा में भर्ती रहकर इलाज करा रहे हैं।
बढ़ी चिंता... क्योंकि फिर मिले 44 नए मरीज
जिले में रोज ही औसतन 20 कोरोना पॉजिटिव नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को तो यह आंकड़ा और भी बढ़ गया। जिले में 44 नए करोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इनमें से सबसे अधिक 22 मरीज रायसेन में, सांची में 11, बरेली में 4 सिलवानी में 2 और औबेदुल्लागंज में 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। अब जिले में कुल मरीजों की संख्या 2875 पर पहुंच गई है। इनमें से 187 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 211 हो गई है जो चिंता की बात है।
जिले में 49 हजार को लग चुकी है वैक्सीन
जिले में हेल्थ, फ्रंट लाइन वर्कर, 60 प्लस और अब 45 प्लस वालों को वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अभी तक 49 हजार को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं, जबकि जिले के आबादी वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक 13 लाख से अधिक है।
रविवार को नहीं लगा टीका, सोमवार को होगा
जिले को शुक्रवार को 10 हजार वैक्सीन के डोज मिल गए थे। जबकि कई जिलों में वैक्सीन न होने से वहां वैक्सीनेशन ही बंद कर दिया गया है। लेकिन जिले में शनिवार को 5700 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। ऊपर से मिले निर्देश के बाद रविवार को शहर में वैक्सीनेशन नहीं किया गया। अब सोमवार को जिले में वैक्सीन लगाई जाएगी। सोमवार के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास 6 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं ।
कोर्ट कर्मचारी-अफसरों के लिए समय तय किया
सीएमएचओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि शासन के निर्देशोें के मुताबिक जिला न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी, अधिकारी और अभिभाषकों को वैक्सीन लगाने के लिए 5 मार्च और 9 मार्च को सुबह 10 से 12 बजे तक का समय वैक्सीन लगाने के लिए तय किया गया है। यह वैक्सीन तिपट्टा बाजार स्थित क्षय रोग केंद्र में लगाए जाएंगे। इस दौरान आम लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जाएगी।