+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

लापरवाही:सिलवानी नप के 11 कर्मचारी पॉजिटिव, 29 नए मरीज मिले

www.bhasker.com | 06-Apr-2021
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है । जिले भर में कहीं न कहीं पर रोज 15 से 20 मरीज मिल रहे हैं। सिलवानी के सीएमओ के बाद नगर परिषद के 11 कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं। इतना ही नहीं उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ केके सिलावट की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । इस तरह ...

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है । जिले भर में कहीं न कहीं पर रोज 15 से 20 मरीज मिल रहे हैं। सिलवानी के सीएमओ के बाद नगर परिषद के 11 कर्मचारी पॉजिटिव हो गए हैं। इतना ही नहीं उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ केके सिलावट की पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है । इस तरह कोरोना संक्रमण अब तेजी से फैल रहा है, इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं। हालांकि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा लोगों को मास्क लगवाने और सोशल डिस्टेंस रखने के लिए हर प्रकार से सख्ती कर रहा है। रोजाना जिले भर में मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है ।

newsसोमवार को नगर परिषद के 11कर्मचारी कोरोना सक्रंमित पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है । इसके बाद परिषद के शेष कर्मचारी भी अपनी जांच करवाने के लिए अस्पताल पहुंच गए । इसके बाद परिषद कार्यालय सूना सा हो गया है । एक- दुक्का कर्मचारी कार्यालय में दिखाई दिए । एसडीएम संघमित्रा बौद्व, एसडीओपी प्रेम नारायण गोयल, थाना प्रभारी आशीष चौधरी, तहसीलदार शत्रुघन सिंह ने बाजार में घूमकर लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी ।

जिले में 225 एक्टिव केस बिगड़ने लगी स्थिति
जिले में सोमवार को कोरोना के 29 नए मरीज मिले है, इनके साथ ही पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2904 पर पहुंच गई है । सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि 2631 कोरोना पॉजीटिव मरीज उपचार उपरांत स्वस्थ्य हो गए हैं। जिले में 225 एक्टिव केस है जिनका उपचार किया जा रहा है, जबकि 48 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मृत्यु हुई है। जिले में अभी तक कुल 67272 संदिग्ध मरीजों की जांच कराई गई है, जिनमें जिले के 2230 व जिले से बाहर 674 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई। इसी प्रकार 63556 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है