+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

रात्रि में चल रही तेज हवा:गैरतगंज के आसपास नरवाई की आग, बड़ी अनहोनी से डरे नगरवासी

www.bhasker.com | 12-Apr-2021
नगर के आसपास सटे इलाके में नरवाई जलाने का सिलसिला शनिवार से शुरू होकर रविवार तक जारी रहा। तेज हवा के बीच खेतों में ऊंची ऊंची लपटों के साथ आग धधकती दिखाई दे रही थी। पूरे गैरतगंज नगर से यह आग दिखाई देती रही तथा आसमान लाल हो गया। रात्रि में चल रही तेज हवा के कारण लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे रहे। बड़ी ...

newsनगर के आसपास सटे इलाके में नरवाई जलाने का सिलसिला शनिवार से शुरू होकर रविवार तक जारी रहा। तेज हवा के बीच खेतों में ऊंची ऊंची लपटों के साथ आग धधकती दिखाई दे रही थी। पूरे गैरतगंज नगर से यह आग दिखाई देती रही तथा आसमान लाल हो गया। रात्रि में चल रही तेज हवा के कारण लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे रहे। बड़ी संख्या में लोग शासन के नरवाई में आग लगाने के प्रतिबंध को धता बताकर यह कृत्य कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द इस पर कदम उठाकर आग बुझवाने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।