नगर के आसपास सटे इलाके में नरवाई जलाने का सिलसिला शनिवार से शुरू होकर रविवार तक जारी रहा। तेज हवा के बीच खेतों में ऊंची ऊंची लपटों के साथ आग धधकती दिखाई दे रही थी। पूरे गैरतगंज नगर से यह आग दिखाई देती रही तथा आसमान लाल हो गया। रात्रि में चल रही तेज हवा के कारण लोग बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे रहे। बड़ी संख्या में लोग शासन के नरवाई में आग लगाने के प्रतिबंध को धता बताकर यह कृत्य कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से जल्द इस पर कदम उठाकर आग बुझवाने एवं दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।