+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

99 नए संक्रमित मिले:कोरोना संक्रमण से ये जिले में 49वीं मौत, 55 वर्षीय मरीज ने दम तोड़ा

www.bhasker.com | 12-Apr-2021
उदयपुरा निवासी वंशीलाल(55)की तबियत बिगड़ने पर एक दिन पहले 10 अप्रैल को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ऑक्सीजन सेचुरेशन कम था,इसलिए रैपिड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें रायसेन रैफर कर दिया गया। यहां जिला अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोरोना सेंटर में ...

उदयपुरा निवासी वंशीलाल(55)की तबियत बिगड़ने पर एक दिन पहले 10 अप्रैल को उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। ऑक्सीजन सेचुरेशन कम था,इसलिए रैपिड टेस्ट कराया तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्हें रायसेन रैफर कर दिया गया। यहां जिला अस्पताल में बने डेडिकेटेड कोरोना सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया,लेकिन रविवार को सुबह करीब 9.30 बजे उनकी मौत हो गई। कोरोना संक्रमण से ये जिले में 49वीं मौत है। इधर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। एक दिन पहले जिले में 78 पॉजिटिव मरीज तो वहीं दूसरी और रविवार को जिले में 99 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा औबेदुल्लागंज में 62 मरीज मिले हैं। इस तरह एक्टिव मरीज की संख्या बढ़कर 461 हा़े गई है। जिले में कुल मरीजों की संख्या 3252 हो गई है।

newsदूसरे दिन भी रहा लॉकडाउन
शहर में शनिवार शाम 6 बजे से लगाया गया लॉकडाउन शनिवार के बाद रविवार को भी पूरे दिन और रात को भी लगा रहा। शहर में आवाजाही रोकने मुख्य मार्ग से लगे रोड पर बैरिकेड्स लगाए थे, जिन्हें हटाकर लोग आनाजाना करते रहे।

कोरोना से जिले के 5 की मौत
तीन दिन में जिले के 5 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसमें बेगमगंज के दो लोगों की शनिवार को विदिशा में और बेगमगंज के ही दो की मौत सागर में हुई, वहीं उदयपुरा के एक वृद्ध की मौत रविवार को रायसेन में हुई है।