कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने IPL के 14वें सीजन के तीसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 10 रन से हरा दिया। यह KKR की IPL में 100वीं जीत है। उन्होंने अब तक कुल 193 मैच खेले हैं। लीग में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में KKR तीसरे नंबर पर है। मुंबई इंडियंस 204 मैच में 120 जीत के साथ टॉप पर है। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 180 मैच में 106 जीत के साथ दूसरे नंबर पर है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कोलकाता ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 177 रन ही बना सकी। यह SRH का KKR के खिलाफ लगातार तीसरी मैच में हार है। इससे पहले पिछले सीजन में कोलकाता ने दोनों मैच में हैदराबाद को हराया था।
मैच में 4 फिफ्टी और 18 छक्के लगे
SRH के लिए मनीष पांडे सबसे ज्यादा 44 गेंद पर 61 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, बेयरस्टो ने 40 गेंद पर 55 रन की पारी खेली। हालांकि, यह काफी नहीं रहा और SRH टीम को हार का सामना करना पड़ा। प्रसिद्ध कृष्णा ने KKR की ओर से सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। इससे पहले नीतीश राणा ने 80 रन और राहुल त्रिपाठी ने 53 रन की पारी खेल कोलकाता को अच्छे टारगेट तक पहुंचाया था। मैच में कोलकाता की ओर से 8 और हैदराबाद की ओर से 10 छक्के समेत कुल 18 छक्के लगे।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से बेयरस्टो और मनीष ने फिफ्टी लगाई
हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा ओपनिंग करने उतरे। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के दूसरे ही ओवर में प्रसिद्ध कृष्णा ने डेविड वॉर्नर को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। वे 3 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद अगले ही ओवर में शाकिब अल हसन बॉलिंग के लिए आए। उन्होंने मैच में अपनी पहली ही बॉल पर ऋद्धिमान साहा को पवेलियन भेजा। साहा 7 रन बनाकर आउट हुए।
दो विकेट जल्दी गिरने के बाद मनीष पांडे और इन फॉर्म जॉनी बेयरस्टो ने हैदराबाद की पारी को संभाला। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 67 गेंदों पर 92 रन की पार्टनरशिप की।
बेयरस्टो ने इस दौरान IPL करियर की छठी फिफ्टी लगाई। वे 40 गेंदों पर 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पैट कमिंस ने नीतीश राणा के हाथों कैच कराया। इसके बाद मनीष ने भी IPL में 19वीं फिफ्टी लगाई।