+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

नरवाई में लगी आग:आग घरों की तरफ बढ़ी तो लोगों की धड़कन हुई तेज

www.bhasker.com | 14-Apr-2021
ध्वज गांव में मंगलवार को नरवाई में लगी आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। यह आग गांव के घरों की ओर आगे बढ़ने लगी तो ग्रामीणों की धड़कने तेज हो गई। यह तो गनीमत रही कि समय पर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंच गई और उसने आग पर काबू पा लिया । नहीं तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी तरह मकबरा मोहल्ल ...

ध्वज गांव में मंगलवार को नरवाई में लगी आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया। यह आग गांव के घरों की ओर आगे बढ़ने लगी तो ग्रामीणों की धड़कने तेज हो गई। यह तो गनीमत रही कि समय पर नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंच गई और उसने आग पर काबू पा लिया । नहीं तो बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी तरह मकबरा मोहल्ला में नरवाई में लगी आग भी मकानों तक पहुंच गई थी। इस आग ने घरों पास लगे बांसों को भी अपने चपेट में ले लिया था, जो मकानों के करीब लगे हुए थे, जिससे वहां पर रहने वाले लोगों में हाहाकार मच गया। तभी नगर पालिका की दमकल ने पहुंचकर समय पर आग पर काबू पाया, अन्यथा मकानों में आग लग जाती।

newsध्वाज गांव में किसान महेंद्र लोधी के खेत की नरवई में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। क्योंकि आसपास के खेतों में फसल कटने को खड़ी हुई है, जिससे किसानों में अफरा-तफरी मच गई । किसान आग को बुझाने में जुट गए। नगर पालिका के चालक अजीज खान एवं फायरमैन रत्नेश कुशवाह फायर बिग्रेड गांव लेकर पहुंचे और उन्होंने खेत की नरवाई में लगी आग पर काबू पाया। वहीं दूसरी दमकल के चालक समसुद्दीन खान और फायरमैन अनिल राठौर ने मुकरबा मोहल्ले की आग बुझाने के लिए भरसक प्रयत्न किया। तब कहीं जाकर बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। तीन बार दमकल को भरकर लाना पड़ा। तब आग पूरी तरीके से बुझ पाई।