+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

इंदौर में कोराेना त्रासदी:1611 नए संक्रमित, 6 मौत, भोपाल में एक ही दिन में 84 मौतें, 1984 जैसा डर

www.bhasker.com | 14-Apr-2021
इंदौर में लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा 1500 से ऊपर रहा। मंगलवार को 1611 केस आए। 6 मरीजों की मौत भी हो गई। एक्टिव मरीज अब 9275 हैं, जबकि कुल मरीज 82597 हैं। पॉजिटिव दर 20.7% है। समय पर इलाज नहीं मिलने से नारकोटिक्स एसअाई पन्नालाल चौहान के 36 वर्षीय बेटे की मौत हो गई। पिता का आरोप है कि ...

इंदौर में लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों का आंकड़ा 1500 से ऊपर रहा। मंगलवार को 1611 केस आए। 6 मरीजों की मौत भी हो गई। एक्टिव मरीज अब 9275 हैं, जबकि कुल मरीज 82597 हैं। पॉजिटिव दर 20.7% है। समय पर इलाज नहीं मिलने से नारकोटिक्स एसअाई पन्नालाल चौहान के 36 वर्षीय बेटे की मौत हो गई।

newsपिता का आरोप है कि बेटे को लेकर वे तीन अस्पताल भटके, लेकिन इलाज नहीं मिला। चोइथराम अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, भोपाल में संक्रमितों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को 84 शवों का कोविड प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार किया गया। वन विभाग लकड़ियां देने से इंकार कर चुका है। यही वजह है कि अब श्मशान लकड़ियों के लिए प्राइवेट वेंडर के भरोसे है। एक दिन पहले नगर निगम ने कुछ ट्रक लड़कियां पहुंचाई थीं। जो लोग लकड़ियां जमाने और अंतिम संस्कार का काम करते हैं उनके हाथों पर छाले पड़ गए हैं। वो कहते हैं पहले बमुश्किल 3-4 घंटे काम करना पड़ता था, अब सुबह 7 से रात 9 और कुछ दिन तो 11 बजे तक शवों का अंतिम संस्कार किया है।

कोरोना का कहर ऐसा कि पिछले पांच दिनों से 50 से ज्यादा शव शहर के श्मशानों और कब्रिस्तानों में पहुंच रहे हैं। लेकिन सरकारी आंकड़ों में पिछले 5 दिनों में बस 10 मौतें दर्ज हुई हैं। आज जब शहर में 85 अंतिम संस्कार हुए तो सरकारी आंकड़ों में भोपाल में सिर्फ 4 मौतें लिखी गईं।

भोपाल में एक ही दिन में 84 मौतें, 1984 जैसा डर

प्रदेश : पहली बार एक दिन में 8998 कोरोना संक्रमित मिले

प्रदेश में मंगलवार काे 8998 नए संक्रमित मिले। यह पूरे काेराेनाकाल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 40 काेविड मरीजाें की माैत भी हुई। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2509 मरीज, 4888 एक्टिव केस और संक्रमण दर 2.1 फीसदी बढ़ चुकी है। भाेपाल में 1497 मरीज मिले और 84 शवाें का काेविड प्राेटाेकाॅल के तहत अंतिम संस्कार हुआ। वहीं, शासन का कहना है कि पूरे प्रदेश में काेराेना से सिर्फ 40 माैतें हुई हैं।

न्हें मिलाकर अब तक 4261 लाेग जान गंवा चुके हैं। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीज 43539 हो गए हैं। डिंडोरी, धार और होशंगाबाद भी लॉक हो गए। इसको मिलाकर 22 जिलों में या तो पूरा जिला या फिर नगरीय क्षेत्र लॉक हो चुका है। ग्वालियर के बारे में भी निर्णय जल्द होने की संभावना है क्योंकि लगातार केस बढ़ रहे हैं।

झाबुआ : 11 साल की बच्ची की मौत, कलेक्टर हटाए गए

कोरोना संक्रमण से झाबुआ में 24 घंटे में चार लोगों की मौत हो गई। इनमें 11 साल की बालिका भी शामिल है। 20 दिन में बच्चे के संक्रमण से मरने की यह दूसरी घटना है। मेघनगर नाका क्षेत्र में रहने वाले परिवार की 11 साल की बेटी सृष्टि (सीटू) तीन दिन से बड़ौदा के निजी अस्प्ताल में भर्ती थी। सीटू की मौत की खबर मंगलवार सुबह आई।

11 दिन पहले संक्रमित हुए झाबुआ कलेक्टर रोहित सिंह को मंगलवार को हटा दिया गया। 2013 बैच के सोमेश मिश्रा को झाबुआ की कमान सौंपी गई है। सिंह को हटाने का सबसे बड़ा कारण संक्रमण की जानकारी राज्य शासन से छिपाना बताया जा रहा है। नए कलेक्टर मिश्रा आयुष्मान भारत निरामयम के सीईओ पद पर थे।