+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

कोरोना की दूसरी लहर:5 माह में मिले 684 पॉजिटिव और अप्रैल के 15 दिन में ही 1127 मरीज मिले

www.bhasker.com | 16-Apr-2021
कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश सहित जिले में भी खतरनाक साबित हो रही है। पहले 5 महीने में जिले में 684 मरीज मिले थे और 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी लहर में अप्रैल के पहले 15 दिन में ही 1127 मरीज मिल चुके हैं और 8 लोगों को संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी हैं। इस तरह से स्थिति का ...

newsकोरोना की दूसरी लहर प्रदेश सहित जिले में भी खतरनाक साबित हो रही है। पहले 5 महीने में जिले में 684 मरीज मिले थे और 14 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं दूसरी लहर में अप्रैल के पहले 15 दिन में ही 1127 मरीज मिल चुके हैं और 8 लोगों को संक्रमण के कारण मौत भी हो चुकी हैं। इस तरह से स्थिति का सामना जिलेवासियों को करना पड़ रहा है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज अप्रैल 2020 को मिला था। इसके बाद पूरे महीने में 57 मरीज मिले और 2 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी। उसके बाद मई मे महज 11 पॉजिटिव मरीज मिले और 1 व्यक्ति की मौत हुई । जुलाई 228 मरीज मिले 2 की मौत,इसी तरह अगस्त में 345 मरीज मिले और 7 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है। इस तरह से इन पांच महीने में जिले में 684 संक्रमित मरीज मिले और कुल 14 लोगों की मौत हुई, जबकि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में अप्रैल 2021 के पहले 15 दिन में ही जिले में 1127 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। और इतने ही दिन में करीब 8 लोगों की मौत भी हो चुकी है। वहीं बेगमगंज निवासी महिला की कोरोना से जिला अस्पताल में मौत हो गई।

संक्रमण बढ़ने के 3 कारण: डॉ. सोमन दास, टीकाकरण अधिकारी

1. पहले डरे अब बेपरवाह हुए
शुरुआती दौर में बीमारी नई थी, लोगों में डर भी अधिक था। इसके चलते लोग मास्क लगाने के साथ ही आपस की दूरी सहित कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर रहे थे। साथ ही अपने खान-पान में भी पौष्टिक भोजन पर अधिक ध्यान दे रहे थे। लेकिन जब बीमारी का चलते अधिक समय हो गया तो लोगों ने इससे डरना छोड़ दिया और कुछ बेपहरवाही बढ़ गई।

2. लक्षण मिलने पर बहाने
कोरोना संक्रमण के लक्ष्ण होने के बावजूद लोग उन्हें सामान्य सर्दी,बुखार के लक्ष्ण मान रहे हैं। इसके लिए वे कई बहाने बना रहे हैं। लेकिन जांच नहीं करा रहे है। इसके चलते कोरोना संक्रमित मरीज की ट्रेसिंग में अधिक समय लग जाता है। जब तक वह परिवार और घरों के कई लोगों को संक्रमित कर चुका होता है।

3. टेस्ट की संख्या बड़ी
शुरुआती समय में कोरोना संक्रमण की जांच सुविधा बहुत ही कम थी। इसलिए जांचें भी कम हो पाती हैं। अब टेस्ट करने की क्षमताएं कई गुना बढ़ गई हैं। इसको लेकर अधिक टेस्ट होने से पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी पहले से अधिक बढ़ी है। अधिक मरीज मिलने को एक ये भी प्रमुख कारण हैं ।

कोरोना अपडेट
अप्रैल 2021
1 अप्रैल – 19
2अप्रैल- 29
3 अप्रैल- 19
4 अप्रैल- 32
5 अप्रैल- 29
6 अप्रैल- 49
7 अप्रैल- 51
8 अप्रैल- 23
9 अप्रैल- 49
10अप्रैल- 78
11 अप्रैल- 99
12 अप्रैल- 124
13 अप्रैल- 136
14 अप्रैल- 197
15 अप्रैल- 193
कुल 1127

तहसील बार पॉजिटिव मरीजों की संख्या
तहसील मरीजों की संख्या
सिलवानी 124
बरेली 767
बेगमगंज 288
औबेदुल्लागंज 949
सांची 354
गैरतगंज 287
उदयपुरा 329
रायसेन शहर क्षेत्र 714
कुल मरीज 3902​​​​​​​

पांच महीने में संक्रमित मरीजों की संख्या
महीना पॉजिटिव मरीज मौतें
अप्रैल 57 02
मई 11 01
जून 43 02
जुलाई- 228 02
अगस्त 345 07
कुल 684 14

जिले में फिर मिले 193 नए पॉजिटिव : जिले में गुरुवार को फिर 193 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनके बाद कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 3902 पर पहुंच गई है। इनमें सिलवानी में 8, बरेली में 18, बेगमगंज में 11,औबेदुल्लागंज में 69, सांची में 19, गैरतगंज में 21, उदयपुरा में 25, रायसेन शहरी क्षेत्र में 22 मरीजों मिले हैं। वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 969 हो गई है। वहीं बेगमगंज निवासी एक 52 साल की महिला की मौत कोरोना से जिला अस्पताल में हो गई।