17 दिन में 1436 पॉजिटिव मिले, 442 ठीक होकर घर पहुंचे
जिले में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। शहर के साथ ही अब यह संक्रमण गांवों में भी दस्तक देने लगा है, जिससे स्थिति ज्यादा गंभीर होने लगी है। 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण से फिर तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि शनिवार को 124 मरीज मिले हैं। इनके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1166 पर पहुंच गई है। बरेली के महेश्वर गांव में रहने वाले ब्रजेश साहू की कोरोना से मौत हो गई, जबकि एक दिन पहले उसकी मां सुनीता साहू उसे देखने के लिए भोपाल गई, जहां बेटे की हालात देखकर उन्हेें हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई थी, जबकि गैरतगंज के हरदौट गांव में रहने वाले व्यापारी राजेंद्र राय कोरोना से जंग लड़ते हुए हार गए। वहीं उदयपुरा के पत्रकार ब्रजेश बसेड़िया भी कोरोना से मौत हो गई। वे विदिशा के मेडिकल कालेज में भर्ती थे। जिले भर में कोरोना से मौतें तो हो रही है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग उनके आंकड़े अपने बुलेटिन में जारी ही नहीं कर रहा है। शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग ने किसी भी मौत होना नहीं दर्शाया है।
इन कारणों से बिगड़ रही है स्थिति
1. होम आइसोलेशन के मरीज बरत रहे लापरवाही : होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की ट्रेसिंग के दौरान एक बात और सामने आई है। इस दौरान देखा गया है कि कई मरीज पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर सहित अन्य जरूरी उपकरण का उपयोग नहीं करते। कंट्रोल रूम से जब मरीजों का हाल-चाल जानने के लिए फोन लगाया जाता है तो वे सही जानकारी नहीं देते, लेकिन जब तबीयत ज्यादा बिगड़ती है तो यही मरीज बताते हैं कि उन्होंने होम आइसोलेशन की गाइडलाइन का पालन नहीं किया।
2. कोरोना के ये नए लक्षण, जिसे लोग पहचान नहीं पा रहे : कोरोना की दूसरी लहर में पुराने लक्षण के साथ कुछ नए लक्षण भी सामने आ रहे हैं, जिसे लोग पहचान नहीं पा रहे हैं। यही कारण है कि टेस्ट कराने में देरी हो रही है और तब तक लोग ज्यादा इन्फेक्टेड हो चुके होते हैं। कोरोना के लक्षण में सर्दी, खांसी और बुखार पहले शामिल था। लेकिन दूसरी लहर में बुखार, दस्त, आंखों में लालिमा, पेट में मरोड और वीकनेस जैसे लक्षण भी जुड़ गए हैं।
3. अपनी और बीमारियां छिपा रहे लोग : जिले में होने वाली ज्यादातर मौतों में लोग पहले अपना क्लीनिकल कंडीशन छिपाते हैं। वे पॉजिटिव आने के बाद ये नहीं बताते कि उन्हें और कौन-कौन सी बीमारियां हैं।
आडिट होने के बाद पोर्टल पर दर्ज होंगे आंकड़े
^यदि किसी की कोविड से मौत हुई है, लेकिन उसका आडिट नहीं हुआ है, इस कारण आंकड़े पोर्टल पर नहीं चढ़े हैं, जब वे उसमें दर्ज होंगे तो हमारे द्वारा उसकी जानकारी दी जाएगी।
-डॉ. दिनेश खत्री, सीएमएचओ, रायसेन।
रिपोर्ट लेट, बाजार में घूम रहे संक्रमित
जिले भर में संक्रमण तेजी से फैल रहा है, परंतु जांच करवाने वाले व्यक्तियों को पांच से छह दिन तक उनकी रिपोर्ट ही नही मिल पा रही है, जिससे वे अपने आपको निगेटिव मानकर घूम रहे है या फिर वे लोगों के साथ मिलजुल रहे हैं। जब रिपोर्ट आती है और उन्हें पॉजिटिव बताया जाता है, तब तक काफी देर हो जाती है, क्योंकि वह व्यक्ति इन पांच-छह दिनों में कई लोगों को मिल चुका होता है, इस तरह उसके संपर्क में आए लोग भी संक्रमित हो रहे है। इस तरह संक्रमण की चेन जिले में बढ़ रही है।
अब तक जिले में 4215 मरीज मिले
जिले भर में शनिवार को 124 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1166 पर पहुंच गई है। यह अच्छी बात है कि अब तक मिले कोरोना पॉजिटिव 4215 में से 2998 लोग ठीक होकर घर अपने घर लौट आए हैं। जिले के सिलवानी में 27, बरेली में 27, बेगमगंज 10, औबेदुल्लागंज में 18, सांची में 11, गैरतगंज में एक, उदयपुरा में 8 और रायसेन में 22 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं।