+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

कोरोना से दो की मौत:महिला की मौत के बाद परिजनों का हंगामा डाॅक्टर-नर्सिंग स्टाफ से किया अभद्र व्यवहार

www.bhasker.com | 19-Apr-2021
रविवार को शहर की गलियों को भी बंद किया गया। रात डेढ़ बजे अस्पताल में बुलाना पड़ी पुलिस, तब पुलिस की फटकार से माने परिजन जिले भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना से 100 से 150 मरीज मिल रहे हैं। इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन को जिले भर में 21 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू तक लगाना पड़ ...

रविवार को शहर की गलियों को भी बंद किया गया।
रात डेढ़ बजे अस्पताल में बुलाना पड़ी पुलिस, तब पुलिस की फटकार से माने परिजन

जिले भर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, रोजाना से 100 से 150 मरीज मिल रहे हैं। इस संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन को जिले भर में 21 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू तक लगाना पड़ा है। शनिवार-रविवार की रात में जिला अस्पताल में एक महिला और पुरुष की कोरोना के कारण मौत हुई है। इतना ही नहीं मृतक महिला के परिजनों ने रात के समय अस्पताल में जमकर हंगामा किया। उन्होंने उन डाक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया जिससे डाक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ में रोष व्याप्त है।

जिला अस्पताल के आईसीयू में मंडीदीप की एक महिला को गंभीर हालात में लाकर भर्ती किया गया था, जिसका आक्सीजन लेबल 35 फीसदी ही बचा था। रात में इस महिला को भोपाल रेफर किया जा रहा था, लेकिन एंबूलेंस में शिफ्ट करने के दौरान ही महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक महिला के बेटे और परिजनों ने पैरामेडिकल स्टसफ और डाक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार प्रारंभ कर दिया।

उनके द्वारा एंबूलेंस में में लात मारी गई। गंभीर स्थिति को देखते हुए कोतवाली थाने में सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही टीआई जगदीश सिंह सिद्धू रात डेढ़ बजे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। टीआई ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाया। पुलिस के पहुंचने के बाद परिजन शांत हुए।

अब गलियों को भी कराया बंद

शहर में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं, इस कारण उन क्षेत्रों की गलियों को भी बंद करा दिया गया है, जहां पर ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। शहर के वार्ड क्रमांक 5 में कोरोना के मरीज मिलने के बाद दुर्गा चौक के पास से बैरीकेड्स लगाकर लोगों का निकलना पूरी तरह से बंद करा दिया है। शहर के अन्य स्थानों पर भी प्रशासन ने इस तरह से रास्ते बंद कराए हैं, लेकिन लोग इन बैरीकेड्स को हटाकर आना जाना कर रहे है, जिससे प्रशासन को उन्हें रोकने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रही है।

फिर मिले 177 पॉजिटिव, 1319 एक्टिव केस

जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। रविवार को फिर 177 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। इनके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 1319 पर पहुंच गई। अब तक जो 4392 पॉजिटिव मरीज मिले है, उनमें से 3022(अप्रैल माह के 17 दिनों में 466 लोग) मरीज ठीक होकर घर भी पहुंच गए है। जिले में कोरोना से दो लोगों की मौत भी हुई है, लेकिन उनका आंकड़ा सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं हो पाए है। 14 अप्रैल से अब तक 51 मौतों का ही आंकड़ा बताया जा रहा है।

कोविड गाइन लाइन में कराया अंतिम संस्कार

जिला अस्पताल में भर्ती मंडीदीप की पॉजिटिव महिला और पुरुष की रात में मौत हो गई थी। रविवार की सुबह महिला का मंडीदीप में और रायसेन के श्मशान घाट पर पुरूष का कोविड गाइड लाइन को ध्यान में रखकर अंतिम संस्कार करवाया गया।

होम आईसोेलेट मरीजों के लिए नई गाइड लाइन

कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का इलाज अस्पतालों में किया जाएगा, जबकि कम लक्षण वाले मरीजों को कोविड सेंटर भेजा जाएगा।
कोरोना के गंभीर मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर अस्पतालों में पलंग उपलब्ध कराए जाएंगे। कम लक्षण वालों का इलाज कोविड सेंटर में ही किया जाएगा।
किसी व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आती है, लेकिन 10 दिन तक उसमें कोविड के लक्षण नहीं दिखते या फिर 3 दिन तक बुखार भी नहीं आता तो उसकी होम आइसोलेशन की अवधि समाप्त की जाएगी, लेकिन रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे एक सप्ताह तक घर में ही रहना होगा।
जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, उनमें लक्षण दिखाई नहीं देते हैं, भले ही उनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है तो उन्हें होम आइसोलेशन में ही रखा जाएगा। लेकिन कोविड सेंटर के जरिए उनकी निगरानी की जाएगी।
होम आइसोलेशन में मरीज को 7 तरह की गोलियां रखनी जरूरी रहेगी। यह गोलियां प्रशासन की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।
होम आइसोलेशन के दौरान अगर मरीज में कोरोना के लक्षण दिखाई देने शुरू हो जाते हैं तो उसे तत्काल कोविड सेंटर में भर्ती कराया जाएगा।