इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को एक रन से हरा दिया। मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। दिल्ली की हार के लिए कप्तान ऋषभ पंत के कई फैसले जिम्मेदार रहे। पहला- सबसे अनुभवी गेंदबाज अमित मिश्रा से सिर्फ 3 ओवर ही कराना। दूसरा- मार्कस स्टोइनिस से आखिरी ओवर कराना, जिन्होंने अपनी 6 बॉल पर 23 रन लुटाए। तीसरा- एबी डिविलियर्स की काट न ढूंढ पाना।
कप्तानी को लेकर पहले भी पंत पर सवाल उठते रहे हैं। अगर मिश्रा का चौथा ओवर बीच में ही डलवा दिया गया होता, तो स्टोइनिस से आखिरी ओवर डलवाने की जरुरत नहीं पड़ती। बल्लेबाजी में भी पंत का अप्रोच आक्रमक नहीं था। उन्होंने अपनी पारी में 48 बॉल खेलीं और नाबाद 58 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। आइए जानते हैं वो 5 पॉइंट, जिसकी वजह से विराट की टीम ने पंत की टीम से जीत छीन ली।
1. धवन-स्मिथ का बल्ला नहीं चला
शिखर धवन और स्टीव स्मिथ कुछ खास नहीं कर सके। शिखर धवन 7 बॉल पर 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जेमिसन ने युजवेंद्र चहल के हाथों कैच कराया। जबकि, स्मिथ 5 बॉल पर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें सिराज ने डिविलियर्स के हाथों कैच कराया।
2. हेटमायर ने जगाए रखी उम्मीद
खराब शुरुआत के बाद शिमरॉन हेटमायर ने पंत के साथ दिल्ली की पारी संभाली। इन दोनों ने तेजी से रन बनाए। आखिरी 5 ओवर में दिल्ली को 61 रन की जरूरत थी। 18वें ओवर में इन दोनों ने 21 रन बनाकर दिल्ली की मैच में वापसी कराई। आखिरी 2 ओवर में दिल्ली को 25 रन बनाने थे, पर हर्षल और सिराज ने दिल्ली को सिर्फ 23 रन ही बनाने दिए। पंत 58 रन और हेटमायर 53 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
3. महंगे साबित हुए रबाडा
दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा का फ्लॉप शो भी हार की एक वजह रही। रबाडा ने अपने 4 ओवरों में 38 रन दिए। उन्हें एकमात्र विकेट अपने स्पेल की आखिरी बॉल पर मिला। वो भी वॉशिंगटन सुंदर का। डिविलियर्स ने तो उनकी बॉल पर जमकर शॉट खेले और बेंगलुरु को 171 रन तक पहुंचाया।
4. मैक्सवेल फेल, लेकिन डिविलियर्स ने संभाला
ग्लेन मैक्सवेल 20 बॉल पर 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अमित मिश्रा ने 6 मैच में 5वीं बार आउट किया। उन्होंने मैक्सवेल को स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। इसके बाद 18वें ओवर में 139 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद डिविलियर्स (75*) ने अकेले मोर्चा संभाला। उन्होंने आखिरी 2 ओवर में डेनियल सैम्स के साथ मिलकर 32 रन जोड़े। पारी के आखिरी ओवर में डिविलियर्स ने 3 छक्के समेत 23 रन जोड़े।
5. हर्षल पटेल की असरदार गेंदबाजी
पंत ने IPL में 14वीं और हेटमायर ने दूसरी फिफ्टी लगाई। हेटमायर ने 23 बॉल पर अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले हर्षल पटेल ने दिल्ली को 2 झटके दिए। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और पृथ्वी शॉ का विकेट लिया। हर्षल 17 विकेट के साथ विकेट-टेकर्स की लिस्ट में टॉप पर हैं। उनके बाद दिल्ली के आवेश खान ने 12 विकेट लिए हैं।