+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

कृषि:37 हजार टन गेहूं खुले में पड़ा, 4 लाख 26 हजार टन की खरीदी

www.bhasker.com | 03-May-2021
जिले में इन दिनों 165 खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। हालांकि, रविवार को खरीदी बंद रही। अब सोमवार से फिर सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरु हो जाएगी। जिले में 4 लाख 26हजार 473 टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी हैं। खरीदी गए गेहूं में से 3 लाख 88 हजार 873 टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चु ...


newsजिले में इन दिनों 165 खरीदी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी की जा रही है। हालांकि, रविवार को खरीदी बंद रही। अब सोमवार से फिर सभी केंद्रों पर गेहूं की खरीदी शुरु हो जाएगी। जिले में 4 लाख 26हजार 473 टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी हैं। खरीदी गए गेहूं में से 3 लाख 88 हजार 873 टन गेहूं का परिवहन भी किया जा चुका है। हालांकि, परिवहन के लिए खरीदी केंद्र पर अभी भी 37 हजार 600 टन से अधिक गेहूं पड़ा हुआ है। जिसकी बारिश में भीगने की संभावना बनी हुई है।
हम्मालों की भी समस्या
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इस बार भी जिले में बिहारी, छिंदवाड़ा सहित दूसरे स्थानों से लेबर नहीं आई है। इसके चलते जहां एक और गेहूं की खरीदी की गति कम है तो वहीं दूसरी और गेहूं के परिवहन पर भी इसका विपरीत असर पड़ रहा है। इसे लेबर से गेहूं की तुलाई कराना है और वहीं लेबर परिवहन के लिए गेहूं ट्रकों में भरने का काम करती है।