वैक्सीनेशन केंद्र हो या बैंक सभी जगह असुरक्षित हैं लोग, सवाल:कैसे रोक पाएंगे संक्रमण
जिले में एक दिन पहले तक सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 122 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन महामाया चौक स्थित सहकारी बैंक की शाखा में लगी भीड़ को देखकर लगता ही नहीं कि किसी को कोरोना संक्रमण फैलने से रोकन की चिंता हो।
इनमें चाहे पुलिस, प्रशासन हो या आम लोग। वैक्सीनेशन केंद्र और बैंक शाखा में लगी लाइनों को देखकर तो यही लगता है । दो गज की दूरी की जगह लोग बिल्कुल सटकर खड़े रहे। उनके बीच एक इंच की भी दूरी नहीं रही।
वैक्सीनेशन केंद्र- टीबी अस्पताल में वैक्सीनेशन केंद्र चल रहा है । यहां सोमवार को सुबह से लाइन लगी हुई थी । वैक्सीन लगवाने ये उत्साह तो अच्छा हैं, लेकिन संक्रमण को लेकर लापरवाही भी खतरनाक हो सकती है।
सहाकारी बैंक महामाया चौक- बैंक के गेट से लेकर दूर तक किसानों की लाइन लगी हुई है । वे बैंक से उपज कीे राशि निकालने आए हुए हैं। वे कोरोना संक्रमण की भयावहता से बिल्कुल भी चिंतित नजर नहीं आए।