+91 78698-14684
info@rsagriculture.in
New collection, Now live!

संभावना:चौथे दिन देवरी, उदयपुरा में हुई बारिश, 24 घंटे में भी बारिश की संभावना

www.dainikbhasker.com | 20-May-2021
बीते चार दिनों से बादल छाने, तेज हवा के साथ बारिश का दौर चल रहा है। 19 मई को भी देवरी और उदयपुरा में शाम के समय बारिश हुई तो दूसरे क्षेत्रों में बादल छाए रहे और हवा भी चलती रही । बीते 24 घंटे में जिले में 12.1 डिग्री औसत बारिश दर्ज हुई है। इसमें सबसे अधिक बारिश बाड़ी में 33 मिमी और गैरतगंज में 25.4 ...

बीते चार दिनों से बादल छाने, तेज हवा के साथ बारिश का दौर चल रहा है। 19 मई को भी देवरी और उदयपुरा में शाम के समय बारिश हुई तो दूसरे क्षेत्रों में बादल छाए रहे और हवा भी चलती रही । बीते 24 घंटे में जिले में 12.1 डिग्री औसत बारिश दर्ज हुई है। इसमें सबसे अधिक बारिश बाड़ी में 33 मिमी और गैरतगंज में 25.4 डिग्री बारिश हुई है। जबकि दो दिन पहले 17 मई को जिले में औसत बारिश 9.3 मिमी,18 मई को 2.5 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। इस तरह से ताऊ ते तूफान के कारण जिले में तेज हवा और बारिश का मौसम बना हुआ है।

newsमौसम में आगे: 20 मई तक रहेगा असर : भोपाल मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक जिले में तेज हवा के साथ हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना बनी रहेगी। हवा के गति 35 किमी प्रति घंटे के हिसाब से रहेगी । दिन का तापमान 1.2 डिग्री कम होकर 35 और रात का तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया है ।