जिले में कई जगह हल्की बारिश, दिन और रात का तापमान भी गिरा दिन भर तेज धूप निकलने के बाद मंगलवार की शाम कई जगह हल्की तो कहीं मध्यम बारिश हुई। जिले के रायसेन, देवरी, उदयपुरा, बरेली, सिलवानी, खरगोन सहित कई जगह बारिश हुई है, तो वहीं गौहरगंज क्षेत्र के सीहोरा गांव में मकानों के छप्पर उड़ गए। हल्की बारिश और तेज हवा के कारण दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज हुई हैं। दिन का तापमान 6.2 डिग्री लुढ़क कर 35.4 डिग्री तो वहीं रात का तापमान 4.1 डिग्री कम होकर 22.4 डिग्री पर आ गया। मौसम में आगे: 12 जून तक हल्की और मध्यम बारिश भोपाल मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक पीके साहा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी और अरेबियन सी से आ रहा है माश्चर के कारण बारिश की स्थिति बन रही है। इसके चलते अब 12 जून तक दिन में धूप के बाद शाम के समय हल्की और मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी स्थिति रहेगी।