पुलिया के पास बारिश के पानी निकासी के लिए डाल रहे थे पाइप, इस दौरान दोनों और रोड किया बंद जिससे लाेगों को परेशानी हुई।
शहर में प्रवेश का एक मात्र रास्ता बंद होने से 5 से 6 किमी का चक्कर लगाकर पहुंच पाए रहवासी
निर्माणधीन पुलिया से पैदल निकलने में भी उठानी पड़ी परेशानी
मंगलवार की सुबह उस समय लोग और वाहन चालक शहर में प्रवेश के लिए परेशान हो गए, जब जिला अदालत के पास निर्माणाधीन कच्ची पुलिया के समीप बनाए गए डायवर्सन रोड भी ठेकेदार ने पाइप डालने के लिए खोद दिया। क्योंकि रात में हुई बारिश से पुलिया के पास पानी एकत्रित हो गया था, जिससे निकालना ठेकेदार के लिए जरुरी हो गया।
आनन-फानन में जेसीबी बुलाकर डायवर्सन मार्ग में पानी निकासी के लिए पाइप फंसाने का काम प्रारंभ कर दिया। जिससे शहर में प्रवेश करने वाला एक मात्र मार्ग भी बंद हो गया। यह मार्ग सुबह 6बजे से दोपहर 12 बजे तक बंद रहा। ऐसी स्थिति में दो और चार पहिया वाहन चालकों को 5 से 6 किमी का फासला तय कर बायपास रोड से होकर शहर में जाना पड़ा, जबकि पैदल चलने वाले लोग जान जोखिम में डालकर निर्माणाधीन पुलिया के ऊपर निकलते नजर आए।
रोड की खुदाई में फिर तोड़ी पानी की पाइप लाइन
ठेकेदार ने डायवर्सन मार्ग की खुदाई कर पाइप फंसाने के चक्कर में नगर पालिका द्वारा हाल की शिफ्ट की गई पानी की पाइप लाइन को फिर से तोड़ दिया, जिससे शहर में जल प्रदाय व्यवस्था भी प्रभावित हुई।
5 जून तक बनना थी पुलिया, अब तक अधूरी
लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने सड़क बनाने वाले ठेकेदार 5 जून तक पुलिया का निर्माण पूर्ण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक पुलिया का निर्माण नहीं हो पाया है। एक दिन पहले ही ठेकेदार ने पुलिया की छत डाली है। ऐसी स्थिति में इस पुलिया से आवागमन प्रारंभ में होने में 28 दिन का समय ओर लग सकता है।
क्योंकि अभी पुलिया के दोनों ओर सड़क बनाकर उसे जोड़ा जाना बाकी है। शहर में यदि एक घंटे की तेज बारिश से हो जाए तो इस पुलिया में पानी का सैलाब आ जाता है, जो 500 से 600 मीटर दूर तक फैल जाता है। जिससे डायवर्सन मार्ग के डूबने की भी आशंका बनी हुई है।
छत ढल गई है 28 दिन बाद ही चालू हो पाएगी पुलिया
अदालत के पास वाली पुलिया की छत डल गई है और इसे 28 दिन बाद चालू किया जा सकेगा । बारिश का पानी निकालने के लिए डायवर्सन मार्ग में पाइप डालकर व्यवस्था बना दी है। यदि बारिश में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो छोटे वाहनों को पुलिया से निकलवाने की व्यवस्था बनाई जाएगी।
-किशन वर्मा, ईई लोक निर्माण विभाग, रायसेन