शहर अनलॉक के दौरान गाइडलाइन भूले, शहर में सड़कों पर उमड़ी भीड़, जगह-जगह ट्रैफिक जाम, सोशल डिस्टेंस कहीं नहीं
जिले में कोरोना संक्रमण की पहली लहर के बाद दूसरी लहर बहुत भारी पड़ी है। हर व्यक्ति यह बात जानता है। इतना ही नहीं संक्रमण से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक ही 192 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जानकार तीसरे लहर की संभावना भी जता चुके हैं । इन सबके बाद भी सोमवार को शहर की सड़कों पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
इसके चलते सागर रोड पर एसबीआई के सामने से लेकर रोड पर दूर तक सड़क वाहनों और लोगों से भरी हुई थी। ट्रैफिक जाम के कारण कभी वाहन खड़े हो जाते तो कभी रेंगते नजर आते। यह सब-तब हो रहा है जब प्रशासन ने जिले में सुबह 8 से शाम 6 बजे तक सभी तरह की दुकानें खोलने की अनुमति दी हुई है। दुकानों को खोले जाने के लिए पूरे 10 घंटे का समय है। इसके बावजूद बाजार की भीड़ देखकर तीसरी लहर की संभावना सही लगने लगी है।
पुलिस प्रशासन की समझाइश का अभी असर नहीं
बाजार, दुकानें, बैंकें हर जगह लोग बिना सोशल डिस्टेंस का पालन किए ही भीड़ लगाए देखे गए। इधर दिन भर पुलिस अपने वाहनों पर लगे माइक से एनाउंसमेंट कर लोगों को भीड़ न लगाने और चेहरे पर मास्क लगाने की हिदायत देती रही, लेकिन लोगों द्वारा फिर भी इसके पालन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।