सुबह 6 बजे विदिशा के पास हाइवे पर खाई में पलटा हुआ ट्रक।
भोपाल से खामखेड़ा विदिशा भूसा भरने के लिए ट्रक के ऊपर बैठकर जा रहे थे 13 मज़दूर
भोपाल से खामखेड़ा भूसा भरने जा रहा ट्रक काेसाखेड़ी रोड पर ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के प्रयास में पलट गया, जिससे ट्रक के ऊपर बैठे 13 मजदूरों में से एक की मौत हो गई, जबकि शेष लोग घायल हो गए। इनमें से चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें विदिशा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा शनिवार सुबह 6 बजे हुआ। ट्रक क्रमांक एमबीबी 8098 भोपाल से खामखेड़ा भूसा भरने जा रहा था। यह भोपाल मिनाल रेसीडेंसी निवासी भगवानदास गुप्ता का है।
मुस्कान ढाबे के पीछे कोसाखेड़ी रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राॅली को बचाने के चक्कर में ट्रक के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी सड़क से नीचे उतर दी, जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर रोड से नीचे खाई में जाकर पलट गया। इस ट्रक के ऊपर 13 मज़दूर बैठे थे। ट्रक के पलटने से यह सभी लोग घायल हो गए।
इन मजदूरों में से 22 वर्षीय गोविंद शर्मा पुत्र हरिनारायण शर्मा निवासी अंबाडी की मौत हो गई, जबकि मजदूर रामदयाल मालवीय, कमलेश अहिरवार, मोहन मालवीय और महेश अहिरवार ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए है। चारों घायलों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें विदिशा रेफर कर दिया। मृतक गोविंद शर्मा का पोस्टमार्टम सांची स्वास्थ्य केंद्र में हुआ, जिसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
पूरे मामले की जांच की जा रही है
कोंसाखेड़ी गांव के रोड पर भूसा भरने जा रहा एक ट्रक नीचे खाई में पलट गया था, जिसमें 1 मज़दूर की मौत हुई है। 4 अन्य मज़दूर घायल हुए हैं, जिन्हें विदिशा रेफर किया गया है। मामला जांच में लिया है।
-देवेन्द्र पाल सिंह, थाना प्रभारी सलामतपुर।