अगर किसी के घर में बार-बार डेंगू और मलेरिया फैलाने वाले मच्छरों का लार्वा मिलता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ 100 से 500 रुपए का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। यह आदेश शनिवार को कलेक्टर अविनाश लवानिया ने जिला टास्क फोर्स की बैठक के दौरान दिए।
जल जनित रोग के नियंत्रण के लिए गठित इस टास्क फोर्स में मलेरिया डिपार्टमेंट और स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निगम, आयुष, स्कूल शिक्षा के साथ ही उच्च शिक्षा विभाग को भी शामिल किया गया है। बैठक में बताया कि पिछले तीन महीनों में नगर निगम सीमा में 1500 घरों में लार्वा मिला है। इस पर कलेक्टर लवानिया ने नगर निगम को आदेशित किया कि इन इलाकों में नियमित फॉगिंग करें। जिन घरों में एक से ज्यादा बार लार्वा मिले, वहां जुर्माना लगाया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी दिनों में बारिश को देखते हुए विभाग की ओर से किए जा रहे घर-घर प्रचार-प्रसार, लार्वा सर्वे, बुखार का सर्वे, रैपिड रिस्पॉन्स टीम के काम में तेजी लाने की जरूरत है