मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) द्वारा 12वीं का रिजल्ट बनाने के लिए अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड या राज्यों से आए छात्रों के 10वीं के पासिंग नंबर अब 11 जुलाई तक सबमिट किए जा सकेंगे। अब तक यह तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ा दिया गया है। माशिमं द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकंडरी और हायर सेकंडरी व्यावसायिक परीक्षा शिक्षण सत्र 2020-21 का रिजल्ट तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है।
इसी के तहत अन्य राज्य, अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड के छात्रों के पासिंग नंबर की ऑनलाइन एंट्री करने की तारीख 8 जुलाई निर्धारित की गई थी। लेकिन कुछ शिक्षण संस्थाओं व स्कूलों के प्राचार्यों द्वारा ऐसे छात्र-छात्राओं के नंबरों की एंट्री अब तक नहीं की जा सकी है।
डीएलएड के आवेदन अब 20 तक
माशिमं द्वारा प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा कोर्स (डीएलएड) नियमित परीक्षा प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत परीक्षार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म अब 20 जुलाई तक भरे जा सकेंगे। पूर्व में यह तारीख 10 जुलाई निर्धारित थी।