24 दिन के बाद हुई 24 घंटे की बारिश में पहली बार बीना नदी उफान पर आई।
बीना नदी उफान पर
लंबे समय बाद जिले भर में मानसून सक्रिय हो गया है। लगातार बारिश से बेगमगंज के पास से निकली बेरखेड़ी घाट पर बीना नदी उफान पर आ गई है, जिससे बेगमगंज-ग्यारसपुर मार्ग बंद हो गया है। उफनती नदी को पार करते समय एक युवक नदी में बह गया, लेकिन वह तैरना जानता था, इसलिए बाहर निकल आया। जिले भर में 24 घंटे में 5.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है, सबसे ज्यादा बारिश बेगमगंज और सुल्तानगंज क्षेत्र में हुई है।
तीन दिन से जिले भर में बारिश का दौर चल रहा है। बेगमगंज में सुबह के समय हुई तेज बारिश से बीना नदी उफान पर आ गई। बीना नदी के बेरखेड़ी घाट पर बने पुल पर एक से दो फीट तक पानी बहने से रास्ता बंद हो गया। उफनती नदी को दो लोग पार करने की कोशिश करने लगे तब वहां पर मौजूद दानिश खान नामक युवक ने उन्हें रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन उनमें से एक नहीं माना और उसने पुल पर पानी होने के बावजूद नदी पार करना शुरू कर दिया। वह आधे पुल तक पहुंचने पर पानी के तेज बहाव से उसके पैर उखड़ने लगे और वह नदी में बह गया। तैरना जानने पर किसी तरह काफी दूर जाकर पार लगा, जिससे उसकी जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शी दानिश खान और सोनू रजक ने बताया कि दोनों व्यक्ति काफी नशा किए हुए थे उन्हें समझाने की कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं माने। जिसका उसने वीडियो भी बना लिया। थाना प्रभारी इंद्राज सिंह ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस बल पुल पर भेज दिया है, ताकि कोई जोखिम उठाकर नदी पार ना कर सके।
24 घंटे में हुई 5.8 मिमी बारिश
जिले भर में 24 घंटे के दौरान 5.8 मिमी बारिश हुई है। इस तरह अब तक 310.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है जो कि गत वर्ष इसी अवधि में हुई औसत वर्षा से 75.9 मिमी कम है। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1197.1 मिलीमीटर है। वर्षामापी केन्द्र रायसेन में 3.2 मिमी, गैरतगंज में 4.2 मिमी, बेगमगंज में 29मिमी, सिलवानी में 6.8मिमी, बरेली में 09 मिमी, उदयपुरा में 03 मिमी, बाड़ी में 1.2 मिमी, देवरी में 02 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।